सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Video of 3 woman being t beaten goes viral

Fact Check: दो किशोरी और एक महिला को मचान से बांधकर पीटने का पुराना वीडियो वायरल, ये है वीडियो का सच

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Wed, 04 Sep 2024 09:23 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें जिसमें तीन महिलाओं को मचान से बांधकर पीटा जा रहा है। ये वीडियो हाल ही के होने का दावा किया जा रहा है। 

विज्ञापन
Video of 3 woman being t beaten goes viral
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिलाओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है। इस वीडियो में तीन महिलाओं को मचान से बांधकर दो आदमी डंडों से मारते हुए नजर आ रहे हैं। 
Trending Videos


क्या है दावा
इस वीडियो को एक्स पर काफी लोग शेयर कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि भारत में महिलाओं को तालिबानी सजा दी गई। इस वीडियो को हाल ही का बता कर शेयर किया जा रहा है।  
विज्ञापन
विज्ञापन


वाजिदखान (@realwajidkhan) नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा “ये तालिबान नही है ये इंडिया है. जहाँ महिलाओं को देवी माना जाता है ।।” 

महबूब अंसारी (@Mahboobfz2) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “ये तालिबान नहीं है ये भारत का वीडियो है. जहाँ महिलाओं को देवी माना जाता है, रक्षाबंधन भी मनाया जाता है फिर भी महिला सुरक्षित नहीं है।” सैफ हाशमी (@isaifhashmi03) नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “ये तालिबान नही है ये इंडिया है. जहाँ महिलाओं को देवी माना जाता है ।।”

पड़ताल 
इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज पर इस वीडियो के कीफ्रेम को सर्च किया तो हमें यहां इस वीडियो से संबंधित कुछ वेबसाइट के लिंक मिले जहां इस वीडियो को 2022 में शेयर किया गया था। यहां से ये साबित हो गया कि ये वीडियो पुराना है। यहां हमें ये भी पता चला की वीडियो बिहार के मोतिहारी का है। 

इस वीडियो के बारे में आगे जांच करने के लिए हमने ‘मोतिहारी’, ‘मारपीट’, ‘तीन महिला’, जैसे कुछ कीवर्ड को सर्च किया। यहां हमें “बॉर्डर न्यूज़ मीरर” जो की बिहार का एक क्षेत्रीय समाचार पत्र है। इस अखबार की वेबसाइट पर वायरल वीडियो से संबंधित खबर मौजूद थी। 

बॉर्डर न्यूज मिरर की खबर के अनुसार ये घटना सुगौली थाना झेत्र के अंतर्गत डुमरा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 की थी। एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी जिसकी भागने में मदद गांव की ही एक किशोरी और महिला ने की थी। जिसके बाद लड़की के मिलने पर तीनों को मचान पर बांध कर लड़की के घरवालों ने पीटा था। 

इस मामले में पुलिस ने भी कार्रवाई की थी। सुगौली थानाध्याक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया था कि घटना के सभी आरोपी फरार थे। घायल महिलाओं को पीएचसी सुगौली में भर्ती करवाया गया था। पुलिस ने उस समय एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया था। 

पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है  कि वीडियो दो साल पुराना है। इसके हाल ही के होने का दावा झूठा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed