सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Viral claim on BSF Jammu and Kashmir IG Ashok Yadav's zero counter-terrorism is false

Fact Check: झूठा है बीएसएफ आईजी अशोक यादव का आतंकवाद-रोधी अभियानों में विफलता स्वीकारने का वीडियो, जानें सच

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Wed, 03 Dec 2025 07:55 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीएसएफ के आईजी अशोक यादव का कहना है कि इस साल हमने काउंटर-टेररिज्म पर जीरो हासिल किया है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।

विज्ञापन
Viral claim on BSF Jammu and Kashmir IG Ashok Yadav's zero counter-terrorism is false
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के आईजी अशोक यादव कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अशोक यादव ने कहा है कि इस साल हमने काउंटर-टेररिज्म पर जीरो हासिल किया है। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो एआई से बना है। 

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के आईजी अशोक यादव ने कहा है कि इस साल हमने काउंटर-टेररिज्म पर जीरो हासिल किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

दिनेश कुमार आईएनसी (@dineshsinghydv) नाम के एक्स यूजर ने लिखा, “चौंकाने वाला सच...बीएसएफ जम्मू- कश्मीर के आईजी अशोक यादव ने चौंकाने वाले खुलासे किए हमने काउंटर-टेररिज्म पर जीरो हासिल किया है क्योंकि नरेंद्र मोदी और अमित शाह  सरकार हमारा प्रोक्योरमेंट बजट और फंड देने से मना कर रही है; जिससे हम पूरी तरह से फेल हो रहे हैं।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।  

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें एएनआई समाचार एजेंसी के एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो देखने को मिला। यह पोस्ट 1 दिसंबर 2025 को साझा की गई है। लेकिन यहां हमें कहीं भी वायरल वीडियो में किए जाने वाला दावा नहीं पाया। यहां पर अशोक यादव कहते हैं कि 2025-26 में बीएसएफ की सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि ऑप्स 'सिंदूर' रही है, जिसके दौरान भारतीय सेना के साथ बीएसएफ इकाइयों ने नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्चिंग पैड पर प्रभावी ढंग से गोलीबारी की थी... कश्मीर फ्रंटियर की सभी बीएसएफ इकाइयों ने, जिसमें इसकी आर्टिलरी रेजिमेंट भी शामिल हैं, दुश्मन की चौकियों और बंकरों पर भारी और सटीक गोलाबारी की थी, जिससे पाकिस्तानी सैनिकों को भारी नुकसान हुआ, उनकी अग्रिम चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा और नियंत्रण रेखा के पास कुछ आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड पूरी तरह से नष्ट हो गए। 

आगे की पड़ताल के लिए हमने प्रेस सूचना ब्यूरो के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 1 दिसंबर 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में वायरल दावे को फर्जी बताया गया है। इसके साथ ही लिखा है कि पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा हैंडल्स बीएसएफ आईजी, कश्मीर फ्रंटियर, अशोक यादव का एक डिजिटल रूप से छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें उन्हें आतंकवाद-रोधी अभियानों में विफलता स्वीकार करते हुए दिखाया जा रहा है।  बीएसएफ आईजी अशोक यादव ने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है।

 

 

पड़ताल का नतीजा 

हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एडिटेड है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed