सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Fact Check Video of a man trying to fly with wings created using AI

Fact Check: एआई से बना है पंख लगाकर हवा में उड़ने की कोशिश करते व्यक्ति का वीडियो, पढ़ें पड़ताल

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Wed, 03 Dec 2025 06:54 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति पंखों को पीठ पर टांगकर उड़ने की कोशिश कर रहा है। हमारी पड़ताल में यह वीडियो एआई से बना निकला है। 

विज्ञापन
Fact Check Video of a man trying to fly with wings created using AI
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक आदमी पंखे की ब्लेड को अपने पीठ पर बांधे उड़ने का प्रयास कर रहा है। उसने पंखों को घूमाने के लिए उसमें मोटर लगाई है। जैसे की वह आदमी उड़ने की कोशिश करने के लिए छत से छलांग लगाता है, वह नीचे खड़ी एक कार पर गिर जाता है। इस वीडियो को शेयर करके असली बताया जा रहा है। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि इस वीडियो को एआई के माध्यम से बनाया गया है। 

क्या है दावा  
rekhpal54 नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर करके इसे असली बताया और लिखा “कैमरामैन चालू” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिकं आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 

इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें यह वीडियो आरती एआई नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिली। यहां इस वीडियो को 27 नवंबर को प्रकाशित किया गया था। इस वीडियो के कैप्शन में कुछ नहीं लिखा था, लेकिन वीडियो मूल रूप से इसी अकाउंट से पोस्ट किया गया था। इस अकाउंट को जांचने पर हमें पता चला अकाउंट का यूजर एआई वीडियो क्रिएटर है। यहां हमें एआई से बने कई वीडियो दखने को मिले। इसी तरह के पंख लगाकर उड़ने के कई और लोगों के वीडियो भी अकाउंट पर देखने को मिले।

 

आगे हमने वीडियो के एआई से बने होने का पता लगाने के एआई डिटेक्शन टूल पर सर्च किया। हाइव एआई डिटेक्शन टूल से सर्च करने पर हमें इस वीडियो के 99.9 प्रतिशत एआई से बने होने की जानकारी मिली। 

एक और एआई डिटेक्शन टूल साइट इंजन से जांचने पर भी हमें यह वीडियो एआई से बने होने की जानकारी मिली। यहां हमें इस वीडियो को 99 प्रतिशत एआई से बने होने की जानकारी मिली।

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल से यह साफ है कि वीडियो को एआई के माध्यम से बनाया गया है। वीडियो में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed