Fact Check: लिव-इन पार्टनर की हत्या को सांप्रदायिक रंग देकर किया जा रहा भ्रामक दावा
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हाल ही में दिल्ली में एक हिंदू युवती की उसके मुस्लिम लिव-इन पार्टनर ने मर्डर कर दिया। हमने अपने पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में टीवी9 भारतवर्ष के लोगो के साथ लिखा है कि दिल्ली में लिव- इन पार्टनर का मर्डर कार में महिला की लाश रखकर सो गया। इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आरोपी का नाम अब्दुल है।
अमर उजाला ने अपने पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि आरोपी का नाम अब्दुल नहीं बल्कि वीरेंद्र है। इसे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अब्दुल ने दिल्ली में लिव-इन पार्टनर को मार दिया है।
अजय कुमार (@itisajayIND) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “ अब्दुल ने फिर एक कांड कर दिया दिल्ली में अपनी लविंग पार्टनर में रहने वाली हिंदू लड़की को मारकर गाड़ी में उसकी लाश लेकर जा रहा जा रहा था ठिकाने लगाने के लिए.... रास्ते में पुलिस चेकिंग में उसकी गाड़ी पकड़ गई और पता चला उसने अपने साथ रहने वाली हिंदू महिला को मार दिया है...।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
हमने दावे की पड़ताल के कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमेंं हमें टीवी9 के एक्स हैंडल पर वायरल तस्वीर मिली। यह पोस्ट 27 नवंबर 2025 को साझा किया गया है। पोस्ट में बताया गया है कि दिल्ली के द्वारका में एक लिव-इन पार्टनर ने शराब के विवाद में अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने महिला के शव को कार में छोड़ दिया और नशे की हालत में सो गया।
इसके बाद हमें टीवी 9 की ही रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली के द्वारका से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक लिव-इन पार्टनर ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को कार में ही बंद कर दिया और खुद जाकर सो गया। बुधवार सुबह एक पड़ोसी की सूचना पर पुलिस ने कार से महिला का शव बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला जिले के छावला इलाके का है। यहां 26 नवंबर की सुबह दीनपुर एक्सटेंशन इलाके में पड़ोसियों ने एक कार के एक महिला को बंद देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कार की पिछली सीट पर एक मृत महिला मिली। जांच में पता चला कि मृतक महिला उसी इलाके के 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
इसके बाद हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। इस दौरान हमें एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 27 नवंबर 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है “दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 44 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर दी। आरोपी शराब के नशे में इतना धुत था कि शव को कार तक ले तो गया, लेकिन गाड़ी चला नहीं सका और कार में ही छोड़कर घर लौटकर सो गया। पुलिस के अनुसार आरोपी वीरेंद्र (35) बस कंपनी में काम करता है और शादीशुदा है। वह पिछले दो वर्षों से मृतका के साथ लिव-इन में रह रहा था। दोनों ने मिलकर कुछ समय पहले पालम स्थित महिला का मकान बेचा था और उसी रकम से अगस्त में वीरेंद्र के नाम पर तीन मंजिला मकान खरीदा था।”
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में पाया कि आरोपी का नाम वीरेंद्र है। इस दावे को शेयर कर सांप्रदायिक एंगल से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।