सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Fact Check Video of Tej Pratap Yadav riding a bicycle to the Assembly in 2023 shared as recent

Fact Check: तेजप्रताप यादव का 2023 में साइकिल से विधानसभा पहुंचने का वीडियो अभी का बताकर किया जा रहा शेयर

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Thu, 04 Dec 2025 06:22 PM IST
सार

Fact Check: तेज प्रताप यादव का साइकिल चलाते हुए एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है वह नीतीश कुमार को सीएम बनने की बधाई देने साइकिल से विधानसभा पहुंचे थे। हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला है। 

विज्ञापन
Fact Check Video of Tej Pratap Yadav riding a bicycle to the Assembly in 2023 shared as recent
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव का एक वीडियो शेयर की जा रहा है। इस वीडियो में तेज प्रताप यादव साइकिल चलाकर कहीं जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि बिहार के नवनिर्वाचित मुख्ममंत्री नीतीश कुमार को बधाई देने के लिए तेज प्रताप यादव साइकिल से बिहार विधानसभा पहुंचे हैं। 

Trending Videos


अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया है कि यह हालिया घटना से संबंधित वीडियो नहीं है। जांच के दौरान सामने आया कि साइकिल चलाते तेज प्रताप यादव का वायरल वीडियो मार्च 2023 का है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या दै दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 2025 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश के मुख्यमंत्री बनने के दौरान का है।  

Citylive.india नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देने बिहार विधानसभा साइकिल से पहुंचे तेज प्रताप यादव” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिकं आप यहां और यहां देख सकते हैं। 




इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें तेज प्रताप यादव के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर यह वीडियो 5 मार्च 2023 को पोस्ट मिला। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया था “रातों-रात सफलता जैसा कुछ नहीं होता, कोई शॉर्टकट नहीं होता। आगे बढ़ते रहने के लिए दृढ़ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है।” 

 

इसके बाद कीवर्ड के माध्यम से सर्च करने पर हमें बिहार तक के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट देखने को मिली। इस रिपोर्ट में तेजप्रताप यादव साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचते हुए नजर आ रहे थे। 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया था कि तेजप्रताप साइकिल से आने का कारण पर्यावरण की रक्षा करने की बात कह रहे थे। 

 

पड़ताल का नतीजा

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि तेज प्रताप यादव के 2023 में साइकिल से विधानसभा पहुंचने के वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed