Fact Check: पानी से भरे चेन्नई एयरपोर्ट के वीडियो को मुंबई का बताकर किया जा रहा है शेयर, पड़ताल में पढ़ें सच
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर जलभराव हो गया है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को भ्रामक पाया है।
विस्तार
मुंबई में बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मुंबई इकाई ने शहर के लिए 'यलो अलर्ट' जारी किया था। हालांकि गुरुवार सुबह मुंबई के लोगों को बारिश से राहत मिली। शहर के कुछ हिस्सों में लगभग एक हफ्ते बाद धूप खिली। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में कई विमान पानी में फंसे नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो करीब दो साल पुराना चेन्नई एयरपोर्ट का है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुंबई एयरपोर्ट पर जलभराव हो गया है।
रोहित मिश्रा (@RohitMishra2024) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे पर भारी जलभराव के कारण उड़ानें फंसी हुई हैं। सामान्य लोग कहेंगे कि यह प्राकृतिक बारिश है, लेकिन हम जानते हैं कि क्या हो रहा है। यह मौसम में बदलाव और क्लाउड सीडिंग का नतीजा है।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें टाइम्स नॉउ की एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 4 दिसंबर 2023 को प्रकाशित की गई है। पोस्ट में बताया गया है “चक्रवात मिचांग: शहर भर में भारी बारिश के बीच चेन्नई हवाई अड्डे का रनवे पानी में डूब गया।”
आगे की पड़ताल में हमें एनडीटीवी की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 4 दिसंबर 2023 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है, "भारी बारिश के कारण चेन्नई में गंभीर जलभराव हो गया है। चेन्नई हवाई अड्डे पर परिचालन निलंबित कर दिया गया है, 12 घरेलू और चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। मौसम की स्थिति के कारण तीन आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया है। हवाई अड्डे के रनवे पर बारिश का पानी घुस जाने के कारण उड़ानें रोक दी गईं, जिसके कारण अधिकारियों ने इसे आज रात 11 बजे तक बंद करने का आदेश दिया है।"
इसके बाद हमें द इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 20 अगस्त 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले तीन दिनों से भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ( सीएसएसआईए) पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसमें दर्जनों विमानों को या तो लौंडिंग से पहले चक्कर लगाना पड़ा या दूसरे हवाई अड्डों की ओर रुख करना पड़ा।
इसके बाद हमें मुंबई एयरपोर्ट के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 18 अग्सत 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में बताया गया है कि मुंबई में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें और हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त यात्रा समय का ध्यान रखें।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को चेन्नई हवाई अड्डे का पाया है। इसे मुंबई हवाई अड्डे का बताकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।