सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Video of clash between two groups from Bangladesh is being shared as Assam

Fact Check: बांग्लादेश के दो गुटों की झड़प के वीडियो को असम का बताकर किया जा रहा है शेयर, पढ़ें पड़ताल

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Thu, 07 Aug 2025 08:50 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि असम में अवैध बांग्लादेशियों ने असम पुलिस पर हमला करने के लिए खुद को भाले से लैस कर लिया है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।

विज्ञापन
Video of clash between two groups from Bangladesh is being shared as Assam
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बड़ी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही लोगों ने अपने हाथ में डंडे लिए हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि असम में अवैध बांग्लादेशी लोगों ने पुलिस पर हमला करने के लिए खुद को घर पर बने भाले से लैस कर लिया है।  

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश का है, जहां दो गुटों में झड़प हुई। इस झड़प में 40 लोग घायल हो गए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि असम में अवैध बांग्लादेशी लोगों ने पुलिस पर हमला करने के लिए खुद को घर पर बने भाले से लैस कर लिया है।  

क्रिएटली.इन (@KreatelyMedia) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “असम के गोलपाड़ा में अधिकारियों और पुलिस पर हिंसक हमला करने के लिए अवैध बांग्लादेशियों ने खुद को घर में बने भालों से लैस कर लिया है।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमे फेसबुक पर जागो न्यूज 24 की एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 1 जुलाई 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में बताया गया है कि दो बीएनपी समूहों के बीच झड़प में 40 लोग घायल हो गए, लूटपाट की गई, आग लगाई गई  किशोरगंज।


इसके बाद की पड़ताल में हमने कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें ढाका मेल की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 1 जुलाई 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट मे बताया गया है कि किशोरगंज के अष्टग्राम में दो बीएनपी गुटों के बीच भीषण झड़प हुई। झड़प में कम से कम 40 लोग घायल हो गए। झड़प के दौरान तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी भी हुई। यह घटना मंगलवार 1 जुलाई सुबह अब्दुल्लापुर गांव में हुई। यह हिंसक झड़प बीएनपी अध्यक्ष कमाल पाशा और किशोरगंज जिला स्वयंसेवी पार्टी के संयुक्त संयोजक फरहाद अहमद के बीच लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक और राजनीतिक विवाद के कारण हुई।

इसके बाद हमने डेलीजनकांठा की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 2 जुलाई 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि किशोरगंज जिले के अष्टग्राम में दो बीएनपी गुटों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में दोनों गुटों के कम से कम 40 लोग घायल हो गए। झड़प के दौरान तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी के आरोप लगे हैं। यह घटना मंगलवार 1 जुलाई को खैरपुर-अब्दुल्लापुर में हुई। इस बीच, दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प से इलाके में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि इलाके में फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है।

आगे की पड़ताल करने पर हमें वायरल हो रहे वीडियो को लेकर गोलपाड़ा पुलिस का एक्स पोस्ट मिला। गोलपाड़ा पुलिस ने वायरल वीडियो क्लिप के साथ 6 अगस्त को यह पोस्ट करके लिखा, "एक फ़र्ज़ी वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि यह घटना गोलपाड़ा में हुई। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि शांति और व्यवस्था बनाए रखे और ऐसी अफवाहों में न पड़ें और न ही इसे फैलाएं। हम उपद्रवियों की पहचान करने हेतु जांच कर रहे हैं। इसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"



पड़ताल का नतीजा 

हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को भ्रामक पाया है। वायरल वीडियो बांग्लादेश का है, जिसे असम का बताकर शेयर किया जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed