Fact Check: पीएम नरेंद्र मोदी का पटना में रोड शो करने का पुराना वीडियो नेपाल का बताकर किया जा रहा शेयर
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के दौरे पर गए हैं। हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ है।

विस्तार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो दिख रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी नेपाल में अंतरिम सरकार बने के बाद पोखरा गए हैं।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वारयल वीडियो नेपाल का नहीं बल्कि बिहार के पटना का है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के पोखरा गए हैं।
राहुल वर्मा नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “मोदीजी का नेपाल में जान क्या सही है?“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।
इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
हमने दावे की पड़ताल के लिए कीवर्ड की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे से संबंधित कोई खबर नहीं मिली।
आगे की पड़ताल के लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। इस दौरान हमें एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 17 सितंबर 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है “नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से शिष्टाचार भेंट की और बताया कि 18 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे टेलीफोन पर बात करेंगे। कार्की और नवीन श्रीवास्तव की मुलाकात सिंह दरबार स्थित प्रधानमंत्री तथा मंत्रिपरिषद कार्यालय में हुई। राजदूत श्रीवास्तव ने कार्की को पीएम मोदी का बधाई संदेश भी सौंपा।”
यहां से पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के दौरे पर नहीं गए हैं।
आगे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें Roaming Nikesh नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। यह वीडियो 30 मई 2025 को साझा किया गया है। इसके साथ ही लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो। प्रधानमंत्री मोदी ने नए जेपीएनआईए टर्मिनल का उद्घाटन किया - जो आधुनिक, विशाल और बिहार के भविष्य के लिए बनाया गया है।
इसके बाद हमें एएनआई की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 29 मई 2025 को प्रकाशित की गई है। इसमें लिखा है “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को बिहार के पटना में रोड शो किया। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू भी मौजूद थे।”
इसके बाद हमें नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रोड शो का पूरा वीडियो मिला । यह वीडियो 29 मई 2025 को साझा की गई है। इस वीडियो के दूसरे एंगल से सूट किया गया है।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को पटना का पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के दौरे पर नहीं गए हैं।