Fact Check: भ्रामक है परीक्षा में फेल होने के कारण छात्राओं का स्कूल शिक्षक की पिटाई करने का वीडियो, पढ़ें सच
Fact Check: सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि परीक्षा में फेल होने के कारण छात्राओं ने शिक्षक की पिटाई की है। हमारी पड़ताल में वयारल दावा गलत साबित हुआ है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़कियां एक शख्स को पीटती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रही लड़कियां मदरसे में पढ़ती हैं और परीक्षा में फेल हो गई हैं। इसी कारण से वह अपने प्रिंसिपल को पीट रही हैंं।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश के चकरिया के कैम्ब्रियन हाई स्कूल की हैं। दरअसल, स्कूल के प्रिंसिपल जहीरुल इस्लाम और शिक्षक प्रतिनिधि यूनुस पर छात्राओं ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इस घटना से नाराज स्कूली छात्राओं ने प्रिंसिपल को पीटा।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि परीक्षा में फेल होने के कारण से छात्राओं ने अपने शिक्षक को पीटा।
अमिताभ चौधरी (@MithilaWaala) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “मदरसे की लड़कियों ने परीक्षा में फेल होने पर शिक्षक की पिटाई कर दी। वे इस बात से नाराज हैं कि एक हिंदू लड़के ने पूरे बांग्लादेश में टॉप किया है।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें कमिला न्यूज नाम की यूजर के फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो देखन को मिला। यह वीडियो 10 जुलाई 2025 को साझा किया गया है। इसमें बताया गया है कि चकरिया के कैम्ब्रियन हाई स्कूल के शिक्षक यूनुस पर हमला।
आगे की पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें बांग्लादेश के शिक्षा न्यूज पोर्टल दैनिक शिक्षा की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 12 जुलाई 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में हमेंं वायरल वीडियो की एक क्लिप देखने को मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि चकरिया स्थित कैम्ब्रियन हाई स्कूल के प्रिंसिपल जहीरुल इस्लाम और शिक्षक प्रतिनिधि यूनुस पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। अभिभावकों और पीड़ित छात्राओं ने इस घटना के लिए प्रधानाचार्य और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की है। पिछले गुरुवार को छात्रों और अभिभावकों के साथ अन्य लोग स्कूल में इकट्ठा हुए थे। और आक्रोशित अभिभावकों और छात्रों को प्रिंसिपल की पिटाई कर दी।
इसके बाद हमें बांग्लादेश के अखबार डैली आलोकितो सकाल की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 11 जुलाई 2025 को प्रकाशित की गई है। चकरिया स्थित निजी शैक्षणिक संस्थान कैम्ब्रियन हाई स्कूल के प्रिंसिपल जहीरुल इस्लाम और शिक्षक प्रतिनिधि यूनुस पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। इस घटना से नराज अभिभावकों की शिक्षकों के साथ बहस हो गई। इस विवाद के दौरान अभिभावकों और आम जनता ने शिक्षकों पर हमला किया।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल वीडियो का परीक्षा में फेल होने के कारण शिक्षक की पीटाई करने से कोई संबंध नहीं है।