Fact Check: नेपाल में गाड़ी पर हमले का वीडियो बिहार का बताकर किया जा रहा शेयर, पढ़ें पड़ताल
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार के युवाओं ने पत्थर से हमला करके नेताओं का स्वागत किया। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक गाड़ी पर कुछ लोग पत्थरों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार के युवाओं ने भाजपा नेता सम्राट चौधरी का इस तरह से स्वागत किया।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो बिहार का नहीं बल्कि हाल ही में नेपाल में जेन जी प्रदर्शन के दौरान का है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार में युवाओं ने भाजपा नेता सम्राट चौधरी का स्वागत पत्थर फेंककर किया है।
विजय यादव नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा “ बिहार के युवाओं ने भाजपा नेता को कुछ इस तरह का स्वागत किया। सम्राट चौधरी का स्वागत हो रहा है। इ बिहार है मोदी जी यहां ऐसा ही होता है। इस बार पब्लिक का पूरा मूड बन गया है। नीतीश कुमार के उखार फेंकना है 2005 से 2025 बहुत हुआ नीतीश चुनाव आया है ,तो इतना आप लोग महिला को सम्मानित दे रहे हैं इस बार परिवर्तन होगा।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें आर भारत की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 9 सितंबर 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में हमें वायरल वीडियो क्लिप से जुड़ा पूरा वीडियो में देखने को मिला। वायरल वीडियो 57 सकेंड से 1.6 मिनट तक है। रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल में जेन -जी का आंदोलन लगातार जारी है। नेपाल में अलग-अलग जगहों से आगजनी, तोड़फोड़ और प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर लगे बैन को हटाने की मांग को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब हिंसा का रूप ले चुका है। प्रदर्शनकारी मंत्रियों और सरकारी भवनों को आग के हवाले कर रहे हैं।
इसके बाद हमें खंगचेंदजोगा पोस्ट के फेसबुक हैंडल पर एक पोस्ट मिली। इस पोस्ट को 9 सितंबर 2025 को साझा किया गया है। पोस्ट में लिखा है “पोखरा में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे, वाहनों में तोड़फोड़ की।”
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को नेपाल का पाया है। इस वीडियो का बिहार से कोई संबंध नहीं है।