सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   viral video of motorcycles colliding and spinning is from Indonesia

Fact Check: इंडोनेशिया मोटरसाइकिलों की टक्कर से घूमने का वीडियो जयपुर का बताकर किया जा रहा शेयर, पढ़ें पड़ताल

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Wed, 27 Aug 2025 05:32 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर मोटरसाइकिल के घूमने का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जयपुर का है। हमारी पड़ताल में दावा गलत साबित हुआ। 

विज्ञापन
viral video of motorcycles colliding and spinning is from Indonesia
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के बीच में एक बाइक और स्कूटी एक साथ घूम रही हैं। दोनों गाड़ी चालू हैं और आपस में टकराने के बाद एक दूसरे में फंसने के कारण साथ घूम रही हैं। दावा किया जा रहा है कि यह अजीबोगरीब घटना जयपुर के मानसरोवर इलाके में एक दुर्घटना के बाद हुई। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया है कि वीडियो भारत का नहीं बल्कि इंडोनेशिया का है। घटना इंडोनेशिया के पेकनबारू शहर में हुई थी। इसका भारत से कोई संबंध नहीं है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जयपुर के मानसरोवर का है।
Lafdahouse नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा “दुर्घटना या कॉमेडी शो? जयपुर के मानसरोवर में दो बाइकें आपस में टकरा गईं, लेकिन गिरने की बजाय...वे लगभग एक मिनट तक जलेबी की तरह घूमती रहीं! जो एक तनावपूर्ण दुर्घटना हो सकती थी, वह एक अप्रत्याशित कॉमेडी सीन में बदल गई, जिससे देखने वाले हैरान और हँसने लगे। कभी-कभी भारत की सड़कें हमें नेटफ्लिक्स-स्तर का मनोरंजन मुफ्त में देती हैं!” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

 

इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 
कई मीडिया रिपोर्ट भी छपी हैं जिसमें इस वीडियो को भारत के जयपुर का बताया जा रहा है। इसके लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।  

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा। यहां हमें एक मोटरसाइकिल दिखाई दी जिसका नंबर प्लेट 'BM 3675 FC' था। सर्च करने पर हमें पता चला कि कोई भी भारतीय राज्य या केंद्र शासित प्रदेश गाड़ी के नंबर के लिए 'BM' कोड का इस्तेमाल नहीं करता। सर्च करने पर हमें पता चला कि 'BM' इंडोनेशिया के रियाउ प्रांत का एक वाहन रजिस्ट्रेशन कोड है। 

इसी से संकेत लेते हुए हमने कुछ कीवर्ड निकाले और उसे इंडोनेशियाई भाषा में इंटरनेट पर सर्च किया। यहां हमें Suaradotcom नाम के एक फेसबुक पेज पर यह वीडियो देखने को मिला। यह इंडोनेशिया का लोकल मीडिया चैनल है। इस वीडियो को शेयर करके लिखा गया था, “सोशल मीडिया पर एक अनोखा और भ्रमित करने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फुटेज में अचानक लगा ट्रैफिक जाम दिखाया गया है, और आगे की जांच से पता चला कि इसकी वजह कोई बड़ी दुर्घटना नहीं, बल्कि दो मोटरसाइकिलों का आपस में टकराना था, जिनमें कोई सवार नहीं था।” 

आगे हमें PSNEWS नाम के एक और इंडोनेशिया के लोकल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो देखने को मिला। इस वीडियो को शेयर करके लिखा गया था “पेकनबारू के जालान आरिफ़िन अहमद में दो मोटरसाइकिलों के बीच एक अनोखी दुर्घटना हुई, जहां उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। नतीजतन, मोटरसाइकिल सड़क के बीचों-बीच घूम गईं, जिससे आसपास के निवासियों का ध्यान उनकी ओर गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन सवारों को मामूली चोटें आईं। दोनों वाहनों को काफी नुकसान हुआ।

  पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वीडियो भारत का नहीं बल्कि इंडोनेशिया का है। घटना जयपुर में होने का दावा भ्रामक है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed