सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Was there really an attempt to set a school bus on fire in Bihar Gopalganj during Bharat Bandh

Fact Check: क्या सच में भारत बंद के दौरान बिहार में स्कूल बस में आग लगाने की कोशिश हुई, जानें वीडियो की सच्चाई

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवेंद्र Updated Thu, 22 Aug 2024 03:14 PM IST
सार

Fact Check: बिहार के गोपालगंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें दिखाया गया है कि एक स्कूली बस प्रदर्शनकोरियों की भीड़ से घिरी हुई है। इसे साझा कर लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं। पुलिस ने घटना के संबंध में प्रेस नोट जारी किया है। 

विज्ञापन
Was there really an attempt to set a school bus on fire in Bihar Gopalganj during Bharat Bandh
FACT CHECK - फोटो : GFX AMAR UJALA/X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बुधवार को देश में कई दलित और आदिवासी संगठनों ने 'भारत बंद' का आह्वान किया। अनुसूचित जाति आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल की गई। इस बंद का देश में मिला-जुला असर देखने को मिला। कई जगह हड़ताल से परिवहन और व्यावसायिक गतिविधियां बाधित हुईं। वहीं कई राज्यों में शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहे। सबसे ज्यादा असर बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में दिखा। इसी बीच, बिहार के गोपालगंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दावा किया कि भीड़ ने स्कूली बच्चों से भरी बस को आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने घटना पर एक बयान जारी किया है।
Trending Videos


क्या है दावा?
सोशल मीडिया एप एक्स पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक पीली बस है जो लाठी-डंडों से लैस भीड़ से घिरी हुई है। बस के ठीक नीचे टायर जलाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस सड़क पर बस खड़ी थी, उसे बंद कर दिया गया था और चारों ओर जलते हुए कई टायर बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी वीडियो को लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया और दावा किया कि भीड़ ने बस पर हमला किया और उसे आग लगाने की कोशिश की। प्रियंका चौधरी (ऋतिक) नाम के एक्स यूजर ने एक्स पर इस वीडियो को साझा किया और लिखा, 'बेहद डरावनी वीडियो! 35 बच्चों को जिंदा जलाने की साजिश, भारत बांध के नाम पर स्कूल बस को आग लगाते देखे गए लोग। स्कूल बस में बैठे हुए थे 35 बच्चे, डर के मारे बच्चों का हुआ बुरा हाल। वीडियो हमारे बिहार के गोपालगंज का है। ऐसे उपद्रवी तत्व SC/ST समाज के रक्षक कभी नहीं हो सकते।'
 

धीरज  कुमार नाम के एक्स यूजर ने एक्स पर इस वीडियो को साझा किया और लिखा, 'बेहद डरावनी वीडियो! 35 बच्चों को जिंदा जलाने की साजिश! वीडियो बिहार के गोपालगंज का बताया जा रहा है। भारत बंद के नाम पर स्कूल बस को आग लगाते देखे गए लोग। यह घटना निश्चित ही देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।' अन्य सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो कुछ ऐसे ही कुछ कैप्शन के साथ वायरल हो रहा है। 
 

पड़ताल 
वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे बेहद संवेदनशील थे लिहाजा हमनें इसकी पड़ताल की। इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले गोपालगंज पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल खंगाले। इस दौरान हमें पुलिस की एक प्रेस नोट मिली जिसे गोपालगंज पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर 21 अगस्त की शाम को पोस्ट किया था। पुलिस ने बयान में लिखा, 'भारत बंद के दौरान धरना प्रदर्शन संबंधित अपडेट।
21 अगस्त को नगर थाना अंतर्गत अरार मोड़ के पास टायर जला कर धरना प्रदर्शन के दौरान स्कूल बस जलते टायर के ऊपर से गुजरी। मजिस्ट्रेट के बयान पर रोड पर टायर जलाने, रोड जाम करने, लोगों का रास्ता अवरोध करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
 

अधिक पड़ताल के लिए हमने गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के कार्यालय से संपर्क किया। एसपी कार्यालय की ओर से कहा गया कि इस घटना के संबंध में प्रेस नोट प्रकाशित किया गया है। इसके अनुसार, अरार मोड़ के निकट टायर जला कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था और इसी दौरान स्कूल बस जलते टायर के ऊपर से गुजरी।

पड़ताल का नतीजा
पड़ताल से साफ है कि गोपालगंज पुलिस ने कहा है कि टायर जला कर धरना प्रदर्शन के दौरान स्कूल बस जलते टायर के ऊपर से गुजरी। हालांकि, उन पर रोड पर टायर जलाने, रोड जाम करने, लोगों का रास्ता अवरोध करने के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed