Fact Check: क्या सच में भारत बंद के दौरान बिहार में स्कूल बस में आग लगाने की कोशिश हुई, जानें वीडियो की सच्चाई
Fact Check: बिहार के गोपालगंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें दिखाया गया है कि एक स्कूली बस प्रदर्शनकोरियों की भीड़ से घिरी हुई है। इसे साझा कर लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं। पुलिस ने घटना के संबंध में प्रेस नोट जारी किया है।
विस्तार
क्या है दावा?
सोशल मीडिया एप एक्स पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक पीली बस है जो लाठी-डंडों से लैस भीड़ से घिरी हुई है। बस के ठीक नीचे टायर जलाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस सड़क पर बस खड़ी थी, उसे बंद कर दिया गया था और चारों ओर जलते हुए कई टायर बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे।
इसी वीडियो को लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया और दावा किया कि भीड़ ने बस पर हमला किया और उसे आग लगाने की कोशिश की। प्रियंका चौधरी (ऋतिक) नाम के एक्स यूजर ने एक्स पर इस वीडियो को साझा किया और लिखा, 'बेहद डरावनी वीडियो! 35 बच्चों को जिंदा जलाने की साजिश, भारत बांध के नाम पर स्कूल बस को आग लगाते देखे गए लोग। स्कूल बस में बैठे हुए थे 35 बच्चे, डर के मारे बच्चों का हुआ बुरा हाल। वीडियो हमारे बिहार के गोपालगंज का है। ऐसे उपद्रवी तत्व SC/ST समाज के रक्षक कभी नहीं हो सकते।'
बेहद डरावनी वीडियो!😱
35 बच्चों को जिंदा जलाने की साजिश,#BharatBand के नाम पर स्कूल बस को आग लगाते देखे गए लोग।
स्कूल बस में बैठे हुए थे 35 बच्चे, डर के मारे बच्चों का हुआ बुरा हाल।वीडियो हमारे बिहार के गोपालगंज का है।
ऐसे उपद्रवी तत्व SC/ST समाज के रक्षक कभी नहीं हो सकते! pic.twitter.com/ptmDHdop5w — 𝗣𝗿𝗶𝘆𝗮𝗻𝘀𝗵𝘂 𝗖𝗵𝗼𝘂𝗱𝗵𝗮𝗿𝘆(ऋतिक) 🇮🇳 (@Talk_priyanshu) August 22, 2024
धीरज कुमार नाम के एक्स यूजर ने एक्स पर इस वीडियो को साझा किया और लिखा, 'बेहद डरावनी वीडियो! 35 बच्चों को जिंदा जलाने की साजिश! वीडियो बिहार के गोपालगंज का बताया जा रहा है। भारत बंद के नाम पर स्कूल बस को आग लगाते देखे गए लोग। यह घटना निश्चित ही देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।' अन्य सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो कुछ ऐसे ही कुछ कैप्शन के साथ वायरल हो रहा है।
बेहद डरावनी वीडियो!
— Dhiraj kumar (@Dhirajkuma62205) August 21, 2024
35 बच्चों को जिंदा जलाने की साजिश!
वीडियो बिहार के गोपालगंज का बताया जा रहा है।
भारत बंद के नाम पर स्कूल बस को आग लगाते देखे गए लोग।
यह घटना निश्चित ही देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण है।#भारत_बंद_नहीं_होगा pic.twitter.com/9SMlikjyBZ
पड़ताल
वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे बेहद संवेदनशील थे लिहाजा हमनें इसकी पड़ताल की। इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले गोपालगंज पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल खंगाले। इस दौरान हमें पुलिस की एक प्रेस नोट मिली जिसे गोपालगंज पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर 21 अगस्त की शाम को पोस्ट किया था। पुलिस ने बयान में लिखा, 'भारत बंद के दौरान धरना प्रदर्शन संबंधित अपडेट।
21 अगस्त को नगर थाना अंतर्गत अरार मोड़ के पास टायर जला कर धरना प्रदर्शन के दौरान स्कूल बस जलते टायर के ऊपर से गुजरी। मजिस्ट्रेट के बयान पर रोड पर टायर जलाने, रोड जाम करने, लोगों का रास्ता अवरोध करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
भारत बंद के दौरान धरना प्रदर्शन संबंधित अपडेट@bihar_police @BiharHomeDept @DigSaran @swarnprabhat516 #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/HkxUTfl02b
— Gopalganj Police (@GopalganjPolice) August 21, 2024
अधिक पड़ताल के लिए हमने गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के कार्यालय से संपर्क किया। एसपी कार्यालय की ओर से कहा गया कि इस घटना के संबंध में प्रेस नोट प्रकाशित किया गया है। इसके अनुसार, अरार मोड़ के निकट टायर जला कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था और इसी दौरान स्कूल बस जलते टायर के ऊपर से गुजरी।
पड़ताल का नतीजा
पड़ताल से साफ है कि गोपालगंज पुलिस ने कहा है कि टायर जला कर धरना प्रदर्शन के दौरान स्कूल बस जलते टायर के ऊपर से गुजरी। हालांकि, उन पर रोड पर टायर जलाने, रोड जाम करने, लोगों का रास्ता अवरोध करने के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।