{"_id":"697e5ff371d63aae5200275f","slug":"163-roadways-buses-went-to-umri-passengers-from-uttarakhand-punjab-and-himachal-pradesh-were-left-stranded-ambala-news-c-36-1-sknl1003-157414-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: उमरी गईं 163 रोडवेज बसें, भटकते रहे उत्तराखंड, पंजाब व हिमाचल के यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: उमरी गईं 163 रोडवेज बसें, भटकते रहे उत्तराखंड, पंजाब व हिमाचल के यात्री
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। कुरुक्षेत्र के उमरी में संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अंबाला से रोडवेज की 163 बसें भेज दी गईं। इसके कारण अंबाला से उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल का रूट लगभग ठप हो गया। साथ ही हरियाणा के अन्य जिलों व अंबाला में स्थानीय मार्गों पर भी बसें न होने से यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
इन 163 बसों में से अंबाला डिपो की 118 बस और पंचकूला डिपो की 45 शामिल थीं। इसके साथ ही अंबाला से दिल्ली के लिए भी हर पांच मिनट में एक बस है, मगर दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अन्य डिपो की बसों का सहारा लेना पड़ा। शनिवार को अंबाला डिपो की 15 रूटों पर ही बसें संचालित हुई हैं। इनमें अधिकांश रूट स्थानीय हैं।
वहीं अंबाला डिपो के अधिकारियों की ओर से यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए कोई वैकल्पिक प्रबंध नहीं किए।
Trending Videos
अंबाला। कुरुक्षेत्र के उमरी में संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अंबाला से रोडवेज की 163 बसें भेज दी गईं। इसके कारण अंबाला से उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल का रूट लगभग ठप हो गया। साथ ही हरियाणा के अन्य जिलों व अंबाला में स्थानीय मार्गों पर भी बसें न होने से यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
इन 163 बसों में से अंबाला डिपो की 118 बस और पंचकूला डिपो की 45 शामिल थीं। इसके साथ ही अंबाला से दिल्ली के लिए भी हर पांच मिनट में एक बस है, मगर दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अन्य डिपो की बसों का सहारा लेना पड़ा। शनिवार को अंबाला डिपो की 15 रूटों पर ही बसें संचालित हुई हैं। इनमें अधिकांश रूट स्थानीय हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं अंबाला डिपो के अधिकारियों की ओर से यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए कोई वैकल्पिक प्रबंध नहीं किए।
