{"_id":"697bca008dc0086909036438","slug":"178-lakh-cheated-in-the-name-of-promotion-of-online-dishes-ambala-news-c-36-1-sknl1017-157262-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: ऑनलाइन डिशेज के प्रमोशन के नाम पर 17.8 लाख ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: ऑनलाइन डिशेज के प्रमोशन के नाम पर 17.8 लाख ठगे
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला सिटी। वर्क फ्रॉम होम व ऑनलाइन डिशेज को प्रमोट करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने दुर्गा नगर निवासी रविकांत भारद्वाज से करीब 17 लाख 8 हजार रुपये की राशि हड़प ली। रविकांत का आरोप है कि वह मेहनत मजदूरी करता है। पहले तो वर्क फ्राम होम व ऑनलाइन डिशेज को प्रमोट करने का झांसा दिया। फिर टेलीग्राम पर लाकर मुनाफे के लालच देकर पैसे हड़प लिए।
साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रविकांत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 दिसंबर को व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से नौकरी का मैसेज आया था। एक युवती ने रेस्टोरेंट की डिशेज पर ऑनलाइन रिव्यू व कमेंट देने की बात कहीं थी। शुरुआत में छोटे निवेश कराए गए। जब उन्होंने 10 हजार रुपये जमा किए तो उन्हें 15 हजार 381 रुपये वापस मिले। इस मुनाफे को देखकर कंपनी पर भरोसा हो गया। इसके बाद ठगों ने खाता माइनस में जाने और टास्क पूरा न होने का डर दिखाकर उनसे बार-बार पैसे जमा करवाए। आरोप लगाया कि ठगों ने इतना मानसिक रूप से प्रताड़ित किया कि वे फंसते चले गए। संवाद
Trending Videos
साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रविकांत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 दिसंबर को व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से नौकरी का मैसेज आया था। एक युवती ने रेस्टोरेंट की डिशेज पर ऑनलाइन रिव्यू व कमेंट देने की बात कहीं थी। शुरुआत में छोटे निवेश कराए गए। जब उन्होंने 10 हजार रुपये जमा किए तो उन्हें 15 हजार 381 रुपये वापस मिले। इस मुनाफे को देखकर कंपनी पर भरोसा हो गया। इसके बाद ठगों ने खाता माइनस में जाने और टास्क पूरा न होने का डर दिखाकर उनसे बार-बार पैसे जमा करवाए। आरोप लगाया कि ठगों ने इतना मानसिक रूप से प्रताड़ित किया कि वे फंसते चले गए। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन