{"_id":"697bcfcfc5a28867920c569e","slug":"employees-go-on-hunger-strike-at-ambala-circle-office-ambala-news-c-36-1-amb1003-157305-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: कर्मचारियों ने अंबाला सर्कल कार्यालय पर की भूख हड़ताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: कर्मचारियों ने अंबाला सर्कल कार्यालय पर की भूख हड़ताल
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला सिटी। ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन के कर्मचारियों ने सर्कल स्तर पर अंबाला सर्कल कार्यालय में भूख हड़ताल की। भूख हड़ताल के बाद सर्कल कमेटी के पदाधिकारियों ने सर्कल सचिव विकास वर्मा के नेतृत्व में अधीक्षक अभियंता को बिजली मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भूख हड़ताल का मुख्य एजेंडा आदर्श ऑनलाइन ट्रांसफर पाॅलिसी को बिजली विभाग से रद करवाने, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने को लागू करवाना, पुरानी पेंशन बहाल करना, कॉमन कैडर कर्मचारियों की प्रमोशन करना, 1 हजार फ्री बिजली यूनिट देने, 7 हजार जोखिम भत्ता देने आदि मांगों के लिए की गई।
सर्कल सचिव ने बताया कि बिजली निगम में ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी लागू होने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ेगी। उपभोक्ताओं को असुविधा होगी और लिपिक कार्य बाधित होंगे। इसके अलावा यूनियन नेताओं ने बताया कि एक कर्मचारी की पिछले 15 महीने से अधीक्षक अभियंता कार्यालय अंबाला ने छुट्टी पास नही की, जिसके कारण कर्मचारी की 2 से 3 बार प्रमोशन रुक चुकी है और तनख्वाह भी लंबित है। जिन छुट्टियों को पास करने का कई बार आश्वासन दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक पास नहीं की। जिसका कर्मचारियों में काफी रोष है। धरने में सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान इंद्र सिंह बधाना ने भी संबोधित किया और कर्मचारियों को 12 फरवरी की हड़ताल के बारे में बताया। धरने को यूनिट प्रधान नारायणगढ़ एसकुमार सैनी, सचिव अरुण कुमार, नारायणगढ़ सब यूनिट प्रधान कृष्ण पण्डित, शहजादपुर सब यूनिट प्रधान अनिल कुमार, सब यूनिट सचिव लखविंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन में गुरविंद्र सिंह जेई, खेम बहादुर, बलजीत सिंह, अरविंद कुमार, मनीष कालड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
सर्कल सचिव ने बताया कि बिजली निगम में ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी लागू होने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ेगी। उपभोक्ताओं को असुविधा होगी और लिपिक कार्य बाधित होंगे। इसके अलावा यूनियन नेताओं ने बताया कि एक कर्मचारी की पिछले 15 महीने से अधीक्षक अभियंता कार्यालय अंबाला ने छुट्टी पास नही की, जिसके कारण कर्मचारी की 2 से 3 बार प्रमोशन रुक चुकी है और तनख्वाह भी लंबित है। जिन छुट्टियों को पास करने का कई बार आश्वासन दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक पास नहीं की। जिसका कर्मचारियों में काफी रोष है। धरने में सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान इंद्र सिंह बधाना ने भी संबोधित किया और कर्मचारियों को 12 फरवरी की हड़ताल के बारे में बताया। धरने को यूनिट प्रधान नारायणगढ़ एसकुमार सैनी, सचिव अरुण कुमार, नारायणगढ़ सब यूनिट प्रधान कृष्ण पण्डित, शहजादपुर सब यूनिट प्रधान अनिल कुमार, सब यूनिट सचिव लखविंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन में गुरविंद्र सिंह जेई, खेम बहादुर, बलजीत सिंह, अरविंद कुमार, मनीष कालड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन