{"_id":"697bcfdfe17b3d033e0c4796","slug":"timing-of-jammutawi-sambalpur-express-changed-ambala-news-c-36-1-amb1001-157292-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस का समय बदला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस का समय बदला
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला। रेलवे के रांची मंडल में होने वाले जरूरी ट्रैफिक ब्लॉक का असर अब उत्तर भारत की ट्रेनों पर भी दिखने लगा है। रेलवे प्रशासन ने मरम्मत और तकनीकी कार्यों के चलते जम्मूतवी और संंबलपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में परिवर्तन का निर्णय लिया है।
परिवर्तित समय के तहत ट्रेन नंबर 18310 जम्मूतवी-संबलपुर जंक्शन एक्सप्रेस 30 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय से 60 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी, साथ ही यात्रा के दौरान इसे जम्मू मंडल में भी 60 मिनट तक अतिरिक्त रोककर रखा जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 18309 संबलपुर जंक्शन-जम्मूतवी एक्सप्रेस 2 फरवरी को संबलपुर से अपने निर्धारित समय से 60 मिनट की देरी से रवाना होगी। संवाद
Trending Videos
परिवर्तित समय के तहत ट्रेन नंबर 18310 जम्मूतवी-संबलपुर जंक्शन एक्सप्रेस 30 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय से 60 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी, साथ ही यात्रा के दौरान इसे जम्मू मंडल में भी 60 मिनट तक अतिरिक्त रोककर रखा जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 18309 संबलपुर जंक्शन-जम्मूतवी एक्सप्रेस 2 फरवरी को संबलपुर से अपने निर्धारित समय से 60 मिनट की देरी से रवाना होगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन