{"_id":"697bcae34ae94862980cf53b","slug":"6-lakhs-snatched-from-a-retired-naval-officer-on-the-pretext-of-profit-ambala-news-c-36-1-sknl1017-157323-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: मुनाफे का झांसा देकर सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से 6 लाख हड़पे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: मुनाफे का झांसा देकर सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से 6 लाख हड़पे
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला। ठगों ने शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक सेवानिवृत्त नौसेना के अधिकारी से 6 लाख रुपये हड़प लिए। अंबाला कैंट के विद्या नगर निवासी राजकुमार की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
विद्या नगर निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नौ सेना से सेवानिवृत्त हो चुका हैं। उसने अपने फोन में मनी कंट्रोल एप डाउनलोड की हुई थी। इसी एप पर जैनम ब्रोकिंग लिमिटेड नामक एक ट्रेडिंग एप का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन पर क्लिक करते ही वह वी थ्री फाइनेंशियल फ्रीडम सर्कल नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गए। ग्रुप एडमिन मिलन पारीख व सारा नाम की महिला ने उन्हें वीआईपी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी का झांसा दिया। ठगों ने उन्हें एक लिंक भेजकर एप डाउनलोड करवाई व उस पर फर्जी ट्रेडिंग अकाउंट खोल दिया। उसने झांसा दिया कि कोरोना रेमेडीज का आईपीओ अलॉट हुआ है, जिसमें 38 प्रतिशत मुनाफे का दावा किया गया। इस तरह से 12 से 18 दिसंबर तक ठगों ने छह लाख रुपये की हड़प ली। संवाद
Trending Videos
विद्या नगर निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नौ सेना से सेवानिवृत्त हो चुका हैं। उसने अपने फोन में मनी कंट्रोल एप डाउनलोड की हुई थी। इसी एप पर जैनम ब्रोकिंग लिमिटेड नामक एक ट्रेडिंग एप का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन पर क्लिक करते ही वह वी थ्री फाइनेंशियल फ्रीडम सर्कल नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गए। ग्रुप एडमिन मिलन पारीख व सारा नाम की महिला ने उन्हें वीआईपी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी का झांसा दिया। ठगों ने उन्हें एक लिंक भेजकर एप डाउनलोड करवाई व उस पर फर्जी ट्रेडिंग अकाउंट खोल दिया। उसने झांसा दिया कि कोरोना रेमेडीज का आईपीओ अलॉट हुआ है, जिसमें 38 प्रतिशत मुनाफे का दावा किया गया। इस तरह से 12 से 18 दिसंबर तक ठगों ने छह लाख रुपये की हड़प ली। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन