{"_id":"6930d6a17cb87d083306d229","slug":"a-20-bed-hospital-and-an-air-conditioned-community-centre-will-be-built-at-topkhana-parade-ambala-news-c-36-1-amb1001-154069-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: तोपखाना परेड में बनेगा 20 बेड का अस्पताल और वातानुकूलित सामुदायिक केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: तोपखाना परेड में बनेगा 20 बेड का अस्पताल और वातानुकूलित सामुदायिक केंद्र
विज्ञापन
विज्ञापन
- कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को रक्षा संपदा विभाग ने दी स्वीकृति
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। तोपखाना परेड में 20 बेड का अस्पताल बनेगा, वहीं एक साधारण और एक वातानुकूलित सामुदायिक केंद्र/बैंक्वेट हाॅल बनाया जाएगा। कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर रक्षा संपदा विभाग ने मोहर लगा दी है, अब जल्द सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) उक्त तीनों सुविधाओं का स्वरूप और खाका तैयार करेगा। इस काम में कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों की मदद ली जाएगी। सीपीडब्ल्यूडी नक्शे के साथ मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्था का धरातल पर उतरकर आकलन करेगी और इसके बाद निर्माण पर होने वाली खर्च का लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा, फिर इसे अंतिम प्रस्ताव के तौर पर पुन: रक्षा संपदा विभाग को भेजा जाएगा।
डीएफसीसीआईएल के पैसे से बनेगी इमारत
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) से संपत्ति कर के तौर पर मिलने वाले पांच करोड़ की राशि से अस्पताल और सामुदायिक केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। पहले यह पैसा सीधा कैंटोनमेंट बोर्ड के खाते में आता था, लेकिन अब इस राशि को सुविधाओं के तहत सीधा खर्च करने पर फैसला किया गया है। इस संबंध में पहले ही विभागीय अनुमति मिल चुकी है इसलिए यह कार्य कैंटोनमेंट बोर्ड ने सीपीडब्लयूडी की मदद से करने का फैसला किया है।
21 एकड़ में होगा निर्माण
तोपखाना परेड में अक्तूबर माह में खाली करवाई गई लगभग 21 एकड़ जगह पर अस्पताल और सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जाएगा ताकि स्थानीय निवासियों सहित शादी सहित अन्य कार्यक्रम करवाने वाले व्यक्तियों को यह सुविधा मिल सके। इसके अलावा सामुदायिक केंद्र/बैंक्वेट हाॅल तैयार होने पर इसकी देख-रेख खुद कैंटोनमेंट बोर्ड करेगा या फिर इसे भी महेशनगर में स्थित ग्रेस पैलेस की तर्ज पर ठेके पर दिया जाएगा, हालांकि यह फैसला इमारत के तैयार होने पर बोर्ड की बैठक में होगा।
25 करोड़ से बनाया था सीएसडी डिपो
डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर के लगभग 25 करोड़ रुपये की राशि से अंबाला छावनी में छावनी बस अड्डे के पास नया सीएसडी डिपो बनाया गया है। यह डिपो पहले कैंट रेलवे स्टेशन के पास स्थित था जोकि 75 साल पुराना था। इस पुराने सीएसडी डिपो को तोड़कर रेलवे ने डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर के तहत रेल लाइन बिछाने का काम किया था। इस कार्य के लिए भी रक्षा संपदा विभाग की तरफ से सीपीडब्लयूडी को काम सौंपा गया था।
रक्षा संपदा विभाग को भेजे प्रस्ताव पर मोहर लग गई है। अब सीपीडब्लयूडी विभाग तोपखाना परेड के 21 एकड़ हिस्से का मुआयना करेगा। इसके बाद अस्पताल सहित सामुदायिक केंद्र/बैंक्वेट हाॅल के निर्माण से संबंधित स्वरूप तैयार किया जाएगा ताकि जल्द काम शुरू हो सके। यह सारा काम डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर से मिलने वाली राशि के तहत किया जाएगा।
- राहुल आनंद शर्मा, सीईओ, कैंटोनमेंट बोर्ड, अंबाला
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। तोपखाना परेड में 20 बेड का अस्पताल बनेगा, वहीं एक साधारण और एक वातानुकूलित सामुदायिक केंद्र/बैंक्वेट हाॅल बनाया जाएगा। कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर रक्षा संपदा विभाग ने मोहर लगा दी है, अब जल्द सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) उक्त तीनों सुविधाओं का स्वरूप और खाका तैयार करेगा। इस काम में कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों की मदद ली जाएगी। सीपीडब्ल्यूडी नक्शे के साथ मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्था का धरातल पर उतरकर आकलन करेगी और इसके बाद निर्माण पर होने वाली खर्च का लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा, फिर इसे अंतिम प्रस्ताव के तौर पर पुन: रक्षा संपदा विभाग को भेजा जाएगा।
डीएफसीसीआईएल के पैसे से बनेगी इमारत
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) से संपत्ति कर के तौर पर मिलने वाले पांच करोड़ की राशि से अस्पताल और सामुदायिक केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। पहले यह पैसा सीधा कैंटोनमेंट बोर्ड के खाते में आता था, लेकिन अब इस राशि को सुविधाओं के तहत सीधा खर्च करने पर फैसला किया गया है। इस संबंध में पहले ही विभागीय अनुमति मिल चुकी है इसलिए यह कार्य कैंटोनमेंट बोर्ड ने सीपीडब्लयूडी की मदद से करने का फैसला किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
21 एकड़ में होगा निर्माण
तोपखाना परेड में अक्तूबर माह में खाली करवाई गई लगभग 21 एकड़ जगह पर अस्पताल और सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जाएगा ताकि स्थानीय निवासियों सहित शादी सहित अन्य कार्यक्रम करवाने वाले व्यक्तियों को यह सुविधा मिल सके। इसके अलावा सामुदायिक केंद्र/बैंक्वेट हाॅल तैयार होने पर इसकी देख-रेख खुद कैंटोनमेंट बोर्ड करेगा या फिर इसे भी महेशनगर में स्थित ग्रेस पैलेस की तर्ज पर ठेके पर दिया जाएगा, हालांकि यह फैसला इमारत के तैयार होने पर बोर्ड की बैठक में होगा।
25 करोड़ से बनाया था सीएसडी डिपो
डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर के लगभग 25 करोड़ रुपये की राशि से अंबाला छावनी में छावनी बस अड्डे के पास नया सीएसडी डिपो बनाया गया है। यह डिपो पहले कैंट रेलवे स्टेशन के पास स्थित था जोकि 75 साल पुराना था। इस पुराने सीएसडी डिपो को तोड़कर रेलवे ने डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर के तहत रेल लाइन बिछाने का काम किया था। इस कार्य के लिए भी रक्षा संपदा विभाग की तरफ से सीपीडब्लयूडी को काम सौंपा गया था।
रक्षा संपदा विभाग को भेजे प्रस्ताव पर मोहर लग गई है। अब सीपीडब्लयूडी विभाग तोपखाना परेड के 21 एकड़ हिस्से का मुआयना करेगा। इसके बाद अस्पताल सहित सामुदायिक केंद्र/बैंक्वेट हाॅल के निर्माण से संबंधित स्वरूप तैयार किया जाएगा ताकि जल्द काम शुरू हो सके। यह सारा काम डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर से मिलने वाली राशि के तहत किया जाएगा।
- राहुल आनंद शर्मा, सीईओ, कैंटोनमेंट बोर्ड, अंबाला