{"_id":"693f01745548cf8305010969","slug":"activa-stolen-from-cantt-station-accused-caught-on-cctv-ambala-news-c-36-1-amb1001-154665-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: कैंट स्टेशन से एक्टिवा चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: कैंट स्टेशन से एक्टिवा चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से एक्टिवा चोरी करके ले जाता आरोपी। सोशल मीडिया
विज्ञापन
अंबाला। कैंट रेलवे स्टेशन पर वाहन चोर सक्रिय हैं जोकि दोपहिया वाहनों की चोरी कर रहे हैं। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हो गई। स्टेशन परिसर से एक चोर रेल कर्मचारी की एक्टिवा चोरी करके ले गया। घटना 11 दिसंबर की बताई गई है। इसमें रेलवे परिसर में बने कार्यालय के समक्ष से एक युवक एक्टिवा चोरी करता है और आरपीएफ पोस्ट के सामने से बूम बैरियर पार करके बाहर निकल जाता है। इससे पहले भी तीन दिसंबर को भी कैंट स्टेशन पर एक बाइक की चोरी हुई थी और सिटी के बलदेव नगर निवासी जतिन कुमार की शिकायत पर जीआरपी ने मामला दर्ज किया था। स्टेशन पर लगातार हो रही चोरियों से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं कि बूम बैरियर की सुविधा के बाद भी चोर लगातार वाहनों की चोरी कर रहे हैं जबकि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
जीआरपी अंबाला प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि चोर ऐसे वाहनों को निशाना बनाते हैं जो कि लावारिस खड़े होते हैं। इन शिकायतों पर मामला दर्ज किया जाता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
जीआरपी अंबाला प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि चोर ऐसे वाहनों को निशाना बनाते हैं जो कि लावारिस खड़े होते हैं। इन शिकायतों पर मामला दर्ज किया जाता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन