Ambala: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हरियाणा के मंत्री, सुरक्षा काफिला तोड़ते हुए विज की कार से टकराई दूसरी कार
मंत्री अनिल विज के साथ सड़क हादसा हो गया। वह अंबाला कैंट के महाराजा ढाबे के सामने से शास्त्री कॉलोनी जाने के लिए अंबाला-दिल्ली हाईवे की तरफ जा रहे थे तभी अचानक एक काले रंग की कार सुरक्षा काफिले को तोड़ते हुए मंत्री की कार से टकरा गई।
विस्तार
हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज के साथ सड़क हादसा हो गया। रविवार की रात 11 बजे वह अंबाला कैंट के महाराजा ढाबे के सामने से शास्त्री कॉलोनी जाने के लिए अंबाला-दिल्ली हाईवे की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक एक काले रंग की कार सुरक्षा काफिले को तोड़ते हुए मंत्री की कार से टकरा गई।
सुरक्षा कर्मियों ने कार चालक को मौके पर पकड़कर कार सहित पड़ाव थाना पुलिस को सौंप दिया। टक्कर मारने वाले कार चालक की पहचान कैंट के बाबाहेड़ी गांव निवासी राजिंद्र शर्मा के रूप में हुई है। जो अंबाला स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) में सब इंस्पेक्टर हैं। पड़ाव थाना पुलिस ने कार चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मंत्री की वॉल्वो एस90 गाड़ी आगे से मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई है।
पड़ाव थाना प्रभारी धर्मबीर का कहना है कि टक्कर मारने वाले कार चालक को जांच में शामिल कर लिया गया है। मंत्री की वॉल्वो एस90 गाड़ी आगे से मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे के समय मंत्री महेश नगर की तरफ से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शास्त्री कॉलोनी जा रहे थे।