{"_id":"6952fd25ff6c8841ea0f40f4","slug":"akshara-to-perform-in-under-19-school-girls-national-hockey-championship-ambala-news-c-36-1-sknl1017-155517-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: हाॅकी की अंडर-19 स्कूल गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप में दम दिखाएंगी अक्षरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: हाॅकी की अंडर-19 स्कूल गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप में दम दिखाएंगी अक्षरा
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Tue, 30 Dec 2025 03:43 AM IST
विज्ञापन
अंबाला की हॉकी खिलाड़ी अक्षरा: स्वयं
विज्ञापन
अंबाला। अंबाला सिटी की जग्गी कॉलोनी निवासी अक्षरा का हिमाचल की स्कूल नेशनल टीम में चयन हुआ है।
अक्षरा मध्यप्रदेश में 2 से 7 जनवरी तक आयोजित होने वाली हॉकी की अंडर-19 स्कूल गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। स्टेट लैवल पर बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए अक्षरा का स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी (साई) में चयन हुआ था। दो साल साई की तरफ से खेलने के बाद अक्षरा का चयन नालागढ़ में बोर्डिंग स्कूल गुरुनानक देव पब्लिक स्कूल में हो गया था। मौजूदा समय में वह वहीं प्रशिक्षण ले रही है। अक्षरा के शानदार खेल को देखते हुए स्कूल नेशनल टीम के लिए चुना गया। हॉकी कोच जितेंद्र उर्फ जीतू ने बताया कि अंबाला के लिए गर्व की बात है कि अंबाला सिटी पुलिस लाइन मैदान में चल रहे सेंटर में प्रशिक्षण लेकर अक्षरा हिमाचल में इस मुकाम तक पहुंची है।
12 साल की उम्र में हॉकी खेलना शुरू किया था। अक्षरा का छोटा भाई समर्थ भी हॉकी का खिलाड़ी है। पिता दिनेश कुमार बिजनेसमैन व माता आरती गृहिणी है। पिता दिनेश भी वालीबॉल के स्टेट लैवल के खिलाड़ी रह चुके हैं। उनको देखकर ही अक्षरा का खेल के प्रति रुझान बढ़ा था।
Trending Videos
अक्षरा मध्यप्रदेश में 2 से 7 जनवरी तक आयोजित होने वाली हॉकी की अंडर-19 स्कूल गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। स्टेट लैवल पर बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए अक्षरा का स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी (साई) में चयन हुआ था। दो साल साई की तरफ से खेलने के बाद अक्षरा का चयन नालागढ़ में बोर्डिंग स्कूल गुरुनानक देव पब्लिक स्कूल में हो गया था। मौजूदा समय में वह वहीं प्रशिक्षण ले रही है। अक्षरा के शानदार खेल को देखते हुए स्कूल नेशनल टीम के लिए चुना गया। हॉकी कोच जितेंद्र उर्फ जीतू ने बताया कि अंबाला के लिए गर्व की बात है कि अंबाला सिटी पुलिस लाइन मैदान में चल रहे सेंटर में प्रशिक्षण लेकर अक्षरा हिमाचल में इस मुकाम तक पहुंची है।
12 साल की उम्र में हॉकी खेलना शुरू किया था। अक्षरा का छोटा भाई समर्थ भी हॉकी का खिलाड़ी है। पिता दिनेश कुमार बिजनेसमैन व माता आरती गृहिणी है। पिता दिनेश भी वालीबॉल के स्टेट लैवल के खिलाड़ी रह चुके हैं। उनको देखकर ही अक्षरा का खेल के प्रति रुझान बढ़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन