{"_id":"6952fe5c5c169f348c0943e4","slug":"proficiency-based-online-hindi-reading-assessment-of-class-2-and-3-students-ambala-news-c-36-1-amb1003-155488-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: कक्षा दूसरी व तीसरी के विद्यार्थियों का दक्षता आधारित ऑनलाइन हिंदी पठन आकलन किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: कक्षा दूसरी व तीसरी के विद्यार्थियों का दक्षता आधारित ऑनलाइन हिंदी पठन आकलन किया
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Tue, 30 Dec 2025 03:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला सिटी। जिले के 478 राजकीय प्राथमिक स्कूलों में सोमवार को कक्षा दूसरी एवं तीसरी के विद्यार्थियों का हिंदी पठन दक्षता आधारित आकलन किया गया। यह आकलन टीजीटी एवं पीजीटी शिक्षकों की ओर से ऑनलाइन एप के माध्यम से किया गया। इसका आयोजन विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने एवं विद्यार्थियों की आधारभूत साक्षरता क्षमता का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से हुआ।
इस आकलन के अंतर्गत विद्यार्थियों की पठन क्षमता की जांच की गई। जिसमें वर्ण, शब्द एवं वाक्य पठन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ने की गति शब्द प्रति मिनट का मूल्यांकन किया गया। मंगलवार को कक्षा दूसरी और तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों का ही गणित विषय का आकलन होगा।
-- -- -
इन मानकों के अनुसार हिंदी विषय का किया गया आकलन
कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों के लिए पठन गति 45 शब्द प्रति मिनट, कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों के लिए पठन गति 60 शब्द प्रति मिनट निर्धारित की गई। वहीं, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ज्योति रानी और सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला एफएलएन समन्वयक ने स्कूलों का निरीक्षण किया गया।
ऑनलाइन एप के माध्यम से किया जा रहा आकलन
निपुण हरियाणा टीचर एप पर बच्चों की दक्षताओं को जांचने के लिए ऑनलाइन आकलन किया जा रहा है। इस आकलन को करने के लिए टीजीटी और पीजीटी की ड्यूटी लगाई गई है। इससे पहले इन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद यह आकलन शुरू हुआ है। संवाद
वर्जन
राजकीय प्राथमिक स्कूलों में कक्षा दूसरी व तीसरी के विद्यार्थियों का ऑनलाइन दक्षता आधारित आकलन किया जा रहा है। सोमवार को हिंदी विषय का आकलन हुआ। मंगलवार को गणित विषय का आकलन किया जाएगा। इस आकलन से विद्यार्थियों का पढ़ाई का स्तर पता लगाया जाएगा।
ज्योति रानी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी।
Trending Videos
इस आकलन के अंतर्गत विद्यार्थियों की पठन क्षमता की जांच की गई। जिसमें वर्ण, शब्द एवं वाक्य पठन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ने की गति शब्द प्रति मिनट का मूल्यांकन किया गया। मंगलवार को कक्षा दूसरी और तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों का ही गणित विषय का आकलन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन मानकों के अनुसार हिंदी विषय का किया गया आकलन
कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों के लिए पठन गति 45 शब्द प्रति मिनट, कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों के लिए पठन गति 60 शब्द प्रति मिनट निर्धारित की गई। वहीं, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ज्योति रानी और सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला एफएलएन समन्वयक ने स्कूलों का निरीक्षण किया गया।
ऑनलाइन एप के माध्यम से किया जा रहा आकलन
निपुण हरियाणा टीचर एप पर बच्चों की दक्षताओं को जांचने के लिए ऑनलाइन आकलन किया जा रहा है। इस आकलन को करने के लिए टीजीटी और पीजीटी की ड्यूटी लगाई गई है। इससे पहले इन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद यह आकलन शुरू हुआ है। संवाद
वर्जन
राजकीय प्राथमिक स्कूलों में कक्षा दूसरी व तीसरी के विद्यार्थियों का ऑनलाइन दक्षता आधारित आकलन किया जा रहा है। सोमवार को हिंदी विषय का आकलन हुआ। मंगलवार को गणित विषय का आकलन किया जाएगा। इस आकलन से विद्यार्थियों का पढ़ाई का स्तर पता लगाया जाएगा।
ज्योति रानी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी।