सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Ambala's dilapidated bungalow number 101: Numbers written on the walls, a teenager hidden on the roof

अंबाला का जर्जर बंगला नंबर 101: दीवारों पर लिखे नंबर, छत पर छिपा किशोर; एक सप्ताह की रेकी के बाद हुआ रेस्क्यू

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला Published by: नवीन दलाल Updated Sat, 24 Jan 2026 11:31 AM IST
विज्ञापन
सार

रेस्क्यू टीम को जांच के दौरान स्लैब के नजदीक लिखे कुछ नंबर भी नजर आए जोकि दो व 24 तक लिखे हुए थे। इस अलावा जब टीम किशोर को लेकर जाने लगी तो मुख्य दरवाजे के निकट ही दीवार पर कुछ मोबाइल नंबर भी अंकित थे, जिन्हें अब खुफिया एजेंसियों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है।

Ambala's dilapidated bungalow number 101: Numbers written on the walls, a teenager hidden on the roof
अंबाला छावनी के बंगला नंबर 101 से संरक्षण में लिया गया बच्चा व टीम। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कैंट के सैन्य क्षेत्र में मॉल रोड पर स्थित बंगला नंबर 101 में शुक्रवार को पुलिस, सेना की खुफिया एजेंसियां पहुंचीं। यहां से वंदे मातरम् दल ने एक 15 वर्षीय किशोर का रेस्क्यू किया। बताया गया है कि यह किशोर मानसिक तौर पर बीमार है और एक साल से इस जर्जर बंगले में छिपकर रह रहा था। वह रात्रि 9 बजे बंगले से निकलता और सड़क पर लोगों से मांगकर अपना पेट भरता था। रात्रि के समय निकलने के कारण अधिक लोगों को इस मामले की जानकारी भी नहीं लग सकी थी। इस दौरान सुरक्षा को लेकर बीसी बाजार चौकी प्रभारी सुखबीर सिंह दल-बल के साथ मौजूद रहे।

Trending Videos


कमरे की छत पर छिपा था किशोर
वंदे मातरम् दल की टीम सुबह लगभग 11 बजे सेना के जर्जर बंगले कमरे में पुलिस की मौजूदगी में अंदर घुसी। टीम ने पहले प्रत्येक कमरे को खंगाला, अंत में टीम एक ऐसे कमरे में पहुंची, जहां छत पर सीमेंट की स्लैब बनी हुई थी, इसके बाद किशोर को नींद से जगाने के लिए आवाज लगाई गई तो वह कुछ देर बाद नींद से उठा और देखा कि उसके ईद-गिर्द पुलिस सहित काफी लोग खड़े थे, इसके बाद उसे प्यार से समझाकर स्लैब से नीचे उतारा गया और उसके सामान की तलाशी ली गई, हालांकि उसके पास किसी भी तरह का कोई भी संदिग्ध सामान व दस्तावेज बरामद नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन


दीवारों पर लिखे थे दो से 24 तक नंबर
रेस्क्यू टीम को जांच के दौरान स्लैब के नजदीक लिखे कुछ नंबर भी नजर आए जोकि दो व 24 तक लिखे हुए थे। इस अलावा जब टीम किशोर को लेकर जाने लगी तो मुख्य दरवाजे के निकट ही दीवार पर कुछ मोबाइल नंबर भी अंकित थे, जिन्हें अब खुफिया एजेंसियों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है ताकि इन नंबरों पर संपर्क करके पूछताछ की जा सके।

एक सप्ताह से चल रही थी रेकी
वंदे मातरम् दल के सदस्य भरत ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अंबाला छावनी में इसी जगह के नजदीक आए थे और उन्होंने यहां से एक लावारिस आदमी को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया था। इस दौरान उन्हें एक लावारिस किशोर की जानकारी मिली थी, इसके बाद बच्चे तक पहुंचने की योजना तैयार की गई और लगातार एक सप्ताह तक किशोर की रेकी गई ताकि कहीं किसी प्रकार की गलती न हो जाए।

रात 9 से 1 बजे तक रहता था बाहर
रेकी के दौरान वंदे मातरम् दल ने कुछ तथ्य भी जुटाए और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की। इस दौरान सामने आया कि किशोर रात 9 बजे सेना की जर्जर बंगले से बाहर निकलता था। इसके बाद वह मॉल रोड से होते हुए गोल चक्कर तक पहुंचता था और यहां होटल व दुकानों से मांगकर खाना खाता था। इसके बाद घूमने के बाद वह रात एक बजे वापस कोठी में घुस जाता था।

किशोर को वंदे मातरम् टीम ने संरक्षण में लिया है। इस संबंध में एसपी कार्यालय से सहयोग के निर्देश मिले थे। मौके से कुछ भी संदिग्ध वस्तु व दस्तावेज नहीं मिले हैं। -सुखबीर सिंह, चौकी प्रभारी बीसी बाजार, अंबाला।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed