{"_id":"6973e59370d7ddc7bd0a6688","slug":"the-test-drive-results-were-not-shown-on-the-portal-leaving-many-teachers-unaware-ambala-news-c-36-1-amb1003-156966-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: टेस्ट ड्राइव का परिणाम पोर्टल पर नहीं दिखा शो, कई शिक्षक रहे अनभिज्ञ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: टेस्ट ड्राइव का परिणाम पोर्टल पर नहीं दिखा शो, कई शिक्षक रहे अनभिज्ञ
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला सिटी। अंतर जिला तबादला के तहत टेस्ट ड्राइव का परिणाम जारी किया गया। इस परिणाम को देखने के लिए शिक्षक बार-बार पोर्टल खोलते रहे, लेकिन ज्यादातर शिक्षकों का परिणाम नहीं दिख सका।
तकनीकी खामी के कारण शिक्षकों को परिणाम का पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को भी शिक्षक अपना परिणाम देखते रहे। वहीं, पदोन्नत होने वाले पीआरटी शिक्षकों को भी अभी तक नए स्टेशन नहीं मिले हैं। इन शिक्षकों से 16 जनवरी तक स्टेशन भरवाए गए थे। अब शिक्षक स्टेशन मिलने के इंतजार में बैठे हैं।
2017 में भर्ती होने वाले शिक्षक गृह जिला में नहीं जा पाए : शिक्षा विभाग की ओर से 2017 में पीआरटी शिक्षकों की भर्ती की गई थी। उस दौरान दूसरे जिलों से कई शिक्षक अंबाला में आ गए थे। अभी तक यह शिक्षक अंबाला में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया से पहले टेस्ट ड्राइव चलाया गया ताकि इन शिक्षकों को मेरिट के आधार पर यह पता चल सके कि उनको कौन सा जिला मिलेगा और वह आगामी ऑनलाइन तबादला नीति के तहत ड्राइव में भाग ले सकें।
Trending Videos
अंबाला सिटी। अंतर जिला तबादला के तहत टेस्ट ड्राइव का परिणाम जारी किया गया। इस परिणाम को देखने के लिए शिक्षक बार-बार पोर्टल खोलते रहे, लेकिन ज्यादातर शिक्षकों का परिणाम नहीं दिख सका।
तकनीकी खामी के कारण शिक्षकों को परिणाम का पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को भी शिक्षक अपना परिणाम देखते रहे। वहीं, पदोन्नत होने वाले पीआरटी शिक्षकों को भी अभी तक नए स्टेशन नहीं मिले हैं। इन शिक्षकों से 16 जनवरी तक स्टेशन भरवाए गए थे। अब शिक्षक स्टेशन मिलने के इंतजार में बैठे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
2017 में भर्ती होने वाले शिक्षक गृह जिला में नहीं जा पाए : शिक्षा विभाग की ओर से 2017 में पीआरटी शिक्षकों की भर्ती की गई थी। उस दौरान दूसरे जिलों से कई शिक्षक अंबाला में आ गए थे। अभी तक यह शिक्षक अंबाला में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया से पहले टेस्ट ड्राइव चलाया गया ताकि इन शिक्षकों को मेरिट के आधार पर यह पता चल सके कि उनको कौन सा जिला मिलेगा और वह आगामी ऑनलाइन तबादला नीति के तहत ड्राइव में भाग ले सकें।