Haryana: आप नेता संजय सिंह पर अनिल विज का तंज, कहा- जो रोता है और आरोप लगाता है, वही चुनाव हारता है
हरियाणा के मंत्री अनिल विज अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को निशाना बनाया है।
विस्तार
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनावी राजनीति में हार-जीत के संकेत आरोप-प्रत्यारोप में ही छिपे होते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा चुनावी अनुभव है कि जो रोता है और आरोप लगाता है, वही चुनाव हारता है।
संजय सिंह ने हाल ही में अपनी पार्टी के खिलाफ केंद्र सरकार और विपक्षी दलों की मिलीभगत के आरोप लगाए थे। इस पर विज ने तंज कसते हुए कहा कि हार के डर से ही ऐसे बयान दिए जाते हैं।
#WATCH | Ambala, Haryana | On Sanjay Singh's statement, Haryana Minister Anil Vij says, "...my electoral experience is that the one who cries and makes allegations is the one who is losing the election..."
On UCC in Uttarakhand, he says, "...It is a good thing, one law should… pic.twitter.com/dRLVcVSDdb— ANI (@ANI) January 23, 2025
समान नागरिक संहिता का समर्थन
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के प्रस्ताव पर अनिल विज ने इसे सकारात्मक और सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि एक कानून सभी पर लागू होना चाहिए। यह देश की एकता और अखंडता के लिए जरूरी है। तुष्टिकरण की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की शुरुआती राजनीति के बहुत बुरे परिणाम हुए हैं। समान नागरिक संहिता से समाज में समानता और स्थिरता आएगी।
ओवर लोडिंग भ्रष्टाचार की मां है, इससे भ्रष्टाचार पैदा होता है। इससे कई लोगों की कोठियां व महल बन गए हैं और समुंदर में जहाज खड़े हो गए। यह बुराई की जड़ है और इसे हम खत्म करेंगे। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने ओवरलोडिड वाहनों पर सख्ती दिखाते हुए पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हें 152-डी हाईवे पर लोगों द्वारा ओवर लोडिंग की शिकायत मिली थी। हम इसका इंतजाम कर रहे हैं और एक इलेक्ट्रानिक गैजेट बना रहे हैं जो हर गाड़ी पर लगी होगी। इससे गाड़ी में कितना वजन है, वो देखा जा सकेगा।
गौरतलब है कि जयपुर से अंबाला लौटते समय नांगल चौधरी टोल प्लाजा पर परिवहन मंत्री अनिल विज को लोगों ने ओवरलोडिंग वाहनों की शिकायत दी थी। इस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवहन मंत्री ने संबंधित आरटीए को फोन लगाते हुए कड़ी फटकार लगाई और ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि इस समस्या को पूरी तरह से खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री लें संज्ञान
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का फोन एक अधिकारी द्वारा नहीं उठाने के मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। अधिकारियों का यह रवैया ठीक नहीं है, उन्हें जन प्रतिनिधियों के और आम जनता के फोन जरूर उठाने चाहिए।