{"_id":"69026cf13ed676af0b0f6972","slug":"atm-facility-will-be-available-in-the-premises-of-cantonment-railway-station-ambala-news-c-36-1-amb1001-152075-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: छावनी रेलवे स्टेशन के परिसर में मिलेगी एटीएम की सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: छावनी रेलवे स्टेशन के परिसर में मिलेगी एटीएम की सुविधा
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। छावनी रेलवे स्टेशन के परिसर में एटीएम की सुविधा मिलेगी। रेलवे ने बूम बैरियर के नजदीक आगमन द्वार पर नए एटीएम के लिए बूथ स्थापित कर दिया गया है। इसके अलावा जल्द ही यूटीएस काउंटर के नजदीक भी एक नया बूथ स्थापित किया जाएगा। रेल यात्रियों से प्राप्त आग्रह के बाद अंबाला मंडल ने इस सुविधा के तहत संबंधित एजेंसी से संपर्क साधा है ताकि यात्रियों को रुपये निकलवाने के लिए रेलवे परिसर से बाहर न जाना पड़े।
यात्रियों की बढ़ी संख्या : रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की संख्या में दोगुनी वृद्धि हुई है। इसका आकलन रेलवे ने त्योहार के दिनों में भीड़ को लेकर किया है, जहां पहले रेलवे स्टेशन पर 40 हजार के करीब यात्री आवागमन करते थे, अब इनकी संख्या 80 से 85 हजार के बीच पहुंच गई है। यह सब विशेष ट्रेनों के संचालन से संभव हो पाया है। इसलिए यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के तहत ही रेलवे ने दो नए एटीएम लगाने का फैसला किया है। मुख्यद्वार के पास लगे दो : मौजूदा समय में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र के नजदीक मुख्यद्वार किनारे दो एटीएम लगाए गए हैं जोकि यात्रियों को काफी राहत पहुंचा रहे हैं। देर रात स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को इससे काफी फायदा हुआ है और छीना-झपटी की वारदात से भी उन्हें मुक्ति मिली है जोकि रेलवे परिसर से बाहर जाते ही नशेड़ियों की वजह से झेलनी पड़ती थी।
अंबाला। छावनी रेलवे स्टेशन के परिसर में एटीएम की सुविधा मिलेगी। रेलवे ने बूम बैरियर के नजदीक आगमन द्वार पर नए एटीएम के लिए बूथ स्थापित कर दिया गया है। इसके अलावा जल्द ही यूटीएस काउंटर के नजदीक भी एक नया बूथ स्थापित किया जाएगा। रेल यात्रियों से प्राप्त आग्रह के बाद अंबाला मंडल ने इस सुविधा के तहत संबंधित एजेंसी से संपर्क साधा है ताकि यात्रियों को रुपये निकलवाने के लिए रेलवे परिसर से बाहर न जाना पड़े।
यात्रियों की बढ़ी संख्या : रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की संख्या में दोगुनी वृद्धि हुई है। इसका आकलन रेलवे ने त्योहार के दिनों में भीड़ को लेकर किया है, जहां पहले रेलवे स्टेशन पर 40 हजार के करीब यात्री आवागमन करते थे, अब इनकी संख्या 80 से 85 हजार के बीच पहुंच गई है। यह सब विशेष ट्रेनों के संचालन से संभव हो पाया है। इसलिए यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के तहत ही रेलवे ने दो नए एटीएम लगाने का फैसला किया है। मुख्यद्वार के पास लगे दो : मौजूदा समय में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र के नजदीक मुख्यद्वार किनारे दो एटीएम लगाए गए हैं जोकि यात्रियों को काफी राहत पहुंचा रहे हैं। देर रात स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को इससे काफी फायदा हुआ है और छीना-झपटी की वारदात से भी उन्हें मुक्ति मिली है जोकि रेलवे परिसर से बाहर जाते ही नशेड़ियों की वजह से झेलनी पड़ती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन