{"_id":"69026e9574ff2036010bbf0d","slug":"cbse-schools-to-conduct-practical-exams-and-internal-assessments-in-november-ambala-news-c-36-1-amb1003-152086-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: सीबीएसई स्कूलों में नवंबर में होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: सीबीएसई स्कूलों में नवंबर में होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला सिटी। सीबीएसई बोर्ड के राजकीय और निजी स्कूलों में इस बार कक्षा दसवीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं व आंतरिक मूल्यांकन नवंबर में ही शुरू होंगी। यह परीक्षाएं 6 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर तक चलेंगी।
पहले यह परीक्षाएं जनवरी में होती थी। इन प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन को लेकर स्कूलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिले में 250 से ज्यादा सीबीएसई बोर्ड के स्कूल चल रहे हैं, इनमें राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल व निजी स्कूल शामिल हैं।
20 अंक का होगा आंतरिक मूल्यांकन : स्कूलों में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों की आंतरिक परीक्षा होगी, इसमें 20 अंक की आंतरिक मूल्यांकन होगा, इसके अलावा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का अलग-अलग विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी, जैसे फिजिक्स विषय की 30, म्यूजिक विषय की 70 अंक ऐसे अलग-अलग प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जाएंगी। यह परीक्षाएं इस बार नवंबर से दिसंबर तक होंगी, क्योंकि अब वार्षिक परीक्षाएं फरवरी में ही शुरू हो जाती है। इससे यह परीक्षाएं भी जल्दी होने लगी हैं।
जिले में चल रहे 250 से ज्यादा सीबीएसई बोर्ड स्कूल : राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल व निजी स्कूलों सहित जिले में 250 से ज्यादा सीबीएसई बोर्ड के स्कूल चल रहे हैं। हर वर्ष 1 लाख से ज्यादा विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में बैठते हैं। वहीं, सीबीएसई की ओर से इन स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन के लिए पत्र जारी कर दिया है।
स्कूलों की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। शहर के पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली ने बताया कि इस बार 10वीं व 12वीं कक्षा के लिए नवंबर माह से ही प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन शुरू होंगे, इसको लेकर तैयारी की जा रही है।
अंबाला सिटी। सीबीएसई बोर्ड के राजकीय और निजी स्कूलों में इस बार कक्षा दसवीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं व आंतरिक मूल्यांकन नवंबर में ही शुरू होंगी। यह परीक्षाएं 6 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर तक चलेंगी।
पहले यह परीक्षाएं जनवरी में होती थी। इन प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन को लेकर स्कूलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिले में 250 से ज्यादा सीबीएसई बोर्ड के स्कूल चल रहे हैं, इनमें राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल व निजी स्कूल शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
20 अंक का होगा आंतरिक मूल्यांकन : स्कूलों में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों की आंतरिक परीक्षा होगी, इसमें 20 अंक की आंतरिक मूल्यांकन होगा, इसके अलावा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का अलग-अलग विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी, जैसे फिजिक्स विषय की 30, म्यूजिक विषय की 70 अंक ऐसे अलग-अलग प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जाएंगी। यह परीक्षाएं इस बार नवंबर से दिसंबर तक होंगी, क्योंकि अब वार्षिक परीक्षाएं फरवरी में ही शुरू हो जाती है। इससे यह परीक्षाएं भी जल्दी होने लगी हैं।
जिले में चल रहे 250 से ज्यादा सीबीएसई बोर्ड स्कूल : राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल व निजी स्कूलों सहित जिले में 250 से ज्यादा सीबीएसई बोर्ड के स्कूल चल रहे हैं। हर वर्ष 1 लाख से ज्यादा विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में बैठते हैं। वहीं, सीबीएसई की ओर से इन स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन के लिए पत्र जारी कर दिया है।
स्कूलों की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। शहर के पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली ने बताया कि इस बार 10वीं व 12वीं कक्षा के लिए नवंबर माह से ही प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन शुरू होंगे, इसको लेकर तैयारी की जा रही है।