{"_id":"69026d8802935af8b001989d","slug":"drivers-entering-the-bus-stand-premises-to-pick-up-and-drop-off-passengers-ambala-news-c-36-1-sknl1003-152098-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: सवारी बैठाने और उतारने को लेकर बस स्टैंड परिसर में प्रवेश कर रहे वाहन चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: सवारी बैठाने और उतारने को लेकर बस स्टैंड परिसर में प्रवेश कर रहे वाहन चालक
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Thu, 30 Oct 2025 01:09 AM IST
विज्ञापन
छावनी बस स्टैंड परिसर में लगा नो पार्किंग का साइन बोर्ड और परिसर से सवारी बैठाकर ले जाता ई रिक्
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। छावनी बस अड्डे पर वाहन चालक यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यह निजी वाहन चालक धड़ल्ले से सवारियों को बस स्टैंड परिसर में उतार रहे हैं और लेकर जा रहे हैं, जबकि बस स्टैंड परिसर में नो पार्किंग का साइन बोर्ड भी लगा हुआ है। इसके बाद भी यह निजी वाहन चालक नहीं मान रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक ई रिक्शा, ऑटो, रिक्शा, कार व अन्य वाहन चालक बस स्टैंड परिसर में खड़े रहते हैं। जो सवारियों को बैठाने के चक्कर में खड़े रहते हैं। जैसे ही बस स्टैंड परिसर में बसें आती हैं तो यह वाहन चालक सवारियों को बैठाने लगते हैं। इस बस स्टैंड से हरियाणा रोडवेज, पनबस, पीआरटीसी, दिल्ली,चंडीगढ, हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान समेत विभिन्न डिपो की करीब एक हजार बसों का आवागमन लगा रहता है, इसके साथ ही यहां से करीब 15 हजार यात्री इन बसों में सफर करते हैं।
काउंटर तक छोड़ रहे चालक
वाहन चालक आसानी से छावनी स्टैंड परिसर में दाखिल होते हैं, इसके साथ ही वह सवारियों को बस स्टैंड परिसर में उतारते हैं। इसके अलावा लोग अपने रिश्तेदारों को छोड़ने बस स्टैंड पर आते हैं तो अपने वाहनों को बस स्टैंड परिसर में काउंटर पर खड़ी बसों के पास आकर रोकते हैं। कई बार बस स्टैंड के बगल में बनी होलसेल फल और सब्जी मंडी में आने वाले लोग भी बस स्टैंड परिसर में अपने वाहन खड़ा कर चले जाते हैं।
रात होते ही परिसर में लग जाता है ऑटो और ई रिक्शा का जमावड़ा
दिन में ही नहीं रात में भी रोजाना ऑटो चालक और ई रिक्शा चालक का बस स्टैंड परिसर में जमावड़ा लगा रहता है, जैसे ही बसों से यात्री उतरते हैं तो यह निजी वाहन चालक सवारियों को अपने वाहनों में बैठाकर ले जाते हैं।
बस स्टैंड परिसर में नो पार्किंग का साइन बोर्ड लगाया हुआ है जो वाहन चालक नहीं मानते उन्हें लाल कुर्ती चौकी से पुलिस बुलाकर या फिर आरटीए द्वारा चालान कराया जाता है।
- करण सिंह, स्टैंड इंचार्ज, बस स्टैंड अंबाला छावनी।
अंबाला। छावनी बस अड्डे पर वाहन चालक यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यह निजी वाहन चालक धड़ल्ले से सवारियों को बस स्टैंड परिसर में उतार रहे हैं और लेकर जा रहे हैं, जबकि बस स्टैंड परिसर में नो पार्किंग का साइन बोर्ड भी लगा हुआ है। इसके बाद भी यह निजी वाहन चालक नहीं मान रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक ई रिक्शा, ऑटो, रिक्शा, कार व अन्य वाहन चालक बस स्टैंड परिसर में खड़े रहते हैं। जो सवारियों को बैठाने के चक्कर में खड़े रहते हैं। जैसे ही बस स्टैंड परिसर में बसें आती हैं तो यह वाहन चालक सवारियों को बैठाने लगते हैं। इस बस स्टैंड से हरियाणा रोडवेज, पनबस, पीआरटीसी, दिल्ली,चंडीगढ, हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान समेत विभिन्न डिपो की करीब एक हजार बसों का आवागमन लगा रहता है, इसके साथ ही यहां से करीब 15 हजार यात्री इन बसों में सफर करते हैं।
काउंटर तक छोड़ रहे चालक
वाहन चालक आसानी से छावनी स्टैंड परिसर में दाखिल होते हैं, इसके साथ ही वह सवारियों को बस स्टैंड परिसर में उतारते हैं। इसके अलावा लोग अपने रिश्तेदारों को छोड़ने बस स्टैंड पर आते हैं तो अपने वाहनों को बस स्टैंड परिसर में काउंटर पर खड़ी बसों के पास आकर रोकते हैं। कई बार बस स्टैंड के बगल में बनी होलसेल फल और सब्जी मंडी में आने वाले लोग भी बस स्टैंड परिसर में अपने वाहन खड़ा कर चले जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात होते ही परिसर में लग जाता है ऑटो और ई रिक्शा का जमावड़ा
दिन में ही नहीं रात में भी रोजाना ऑटो चालक और ई रिक्शा चालक का बस स्टैंड परिसर में जमावड़ा लगा रहता है, जैसे ही बसों से यात्री उतरते हैं तो यह निजी वाहन चालक सवारियों को अपने वाहनों में बैठाकर ले जाते हैं।
बस स्टैंड परिसर में नो पार्किंग का साइन बोर्ड लगाया हुआ है जो वाहन चालक नहीं मानते उन्हें लाल कुर्ती चौकी से पुलिस बुलाकर या फिर आरटीए द्वारा चालान कराया जाता है।
- करण सिंह, स्टैंड इंचार्ज, बस स्टैंड अंबाला छावनी।

छावनी बस स्टैंड परिसर में लगा नो पार्किंग का साइन बोर्ड और परिसर से सवारी बैठाकर ले जाता ई रिक्