{"_id":"697bcef5999f5e2cb2013b73","slug":"evacuation-problem-raised-in-night-stay-program-ambala-news-c-36-1-amb1002-157322-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: रात्रि ठहराव कार्यक्रम में उठाई निकासी की समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: रात्रि ठहराव कार्यक्रम में उठाई निकासी की समस्या
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
साहा। खंड के गांव ढकौला में वीरवार को रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में छावनी के एसडीएम विनेश कुमार ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में एसडीएम ने शिकायतों के संबंध में ग्रामीणों से सीधा संवाद भी किया। सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह ने गांव में बरसाती पानी की निकासी और अतिरिक्त सफाईकर्मी की नियुक्ति की मांग प्रमुखता से रखी।
इस दौरान राशन कार्ड कटने, फैमिली आईडी में आय सुधार, वृद्धावस्था पेंशन बहाली और मकान मरम्मत जैसे दर्जनों मामले सामने आए। नीलम, राकेश, दर्शनी देवी और सतीश कुमार समेत कई ग्रामीणों ने अपनी व्यथा सुनाई, जिस पर एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। प्रशासन आपके द्वार एसडीएम विनेश कुमार ने कहा कि रात्रि ठहराव सरकार की एक सार्थक पहल है, जिसका उद्देश्य प्रशासन की पहुंच सीधे आमजन तक बनाना है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। आयुष विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। कार्यक्रम में चेयरमैन जसमेहर सिंह राणा, सचिन लांबा और सतीश मेहता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
इस दौरान राशन कार्ड कटने, फैमिली आईडी में आय सुधार, वृद्धावस्था पेंशन बहाली और मकान मरम्मत जैसे दर्जनों मामले सामने आए। नीलम, राकेश, दर्शनी देवी और सतीश कुमार समेत कई ग्रामीणों ने अपनी व्यथा सुनाई, जिस पर एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। प्रशासन आपके द्वार एसडीएम विनेश कुमार ने कहा कि रात्रि ठहराव सरकार की एक सार्थक पहल है, जिसका उद्देश्य प्रशासन की पहुंच सीधे आमजन तक बनाना है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। आयुष विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। कार्यक्रम में चेयरमैन जसमेहर सिंह राणा, सचिन लांबा और सतीश मेहता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन