{"_id":"697e5dabb65c7f997804fa6f","slug":"exhibitions-will-be-organised-in-government-schools-ambala-news-c-36-1-amb1001-157393-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: राजकीय विद्यालयों में आयोजित होंगी प्रदर्शनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: राजकीय विद्यालयों में आयोजित होंगी प्रदर्शनी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए साल 2025-26 की विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने का फैसला लिया है। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक की ओर से वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। यह प्रदर्शनी समग्र शिक्षा और पीएम श्री स्कूलों के अंतर्गत स्कूल, खंड और जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी।
इस बड़े आयोजन के लिए परिषद ने भारी-भरकम बजट आवंटित किया है। प्रदेश के 8760 स्कूलों (5365 प्राथमिक, 3145 माध्यमिक और 250 पीएम श्री) के लिए 87.60 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। प्रति स्कूल 1000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार खंड स्तर पर भी इन्हीं 8760 स्कूलों की भागीदारी के लिए 87.60 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। स्कूल और खंड स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए 22 लाख रुपये का प्रावधान है, इसमें प्रत्येक जिले को 1 लाख रुपये मिलेंगे।
एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी की थीम पर बच्चे अपने प्रोजेक्ट तैयार करेंगे। प्रदर्शनी के मुख्य विषय,सतत कृषि, कचरा प्रबंधन, रोबोटिक्स और उभरती प्रौद्योगिकियां, अंतरिक्ष विज्ञान, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल हैं।
Trending Videos
अंबाला। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए साल 2025-26 की विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने का फैसला लिया है। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक की ओर से वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। यह प्रदर्शनी समग्र शिक्षा और पीएम श्री स्कूलों के अंतर्गत स्कूल, खंड और जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी।
इस बड़े आयोजन के लिए परिषद ने भारी-भरकम बजट आवंटित किया है। प्रदेश के 8760 स्कूलों (5365 प्राथमिक, 3145 माध्यमिक और 250 पीएम श्री) के लिए 87.60 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। प्रति स्कूल 1000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार खंड स्तर पर भी इन्हीं 8760 स्कूलों की भागीदारी के लिए 87.60 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। स्कूल और खंड स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए 22 लाख रुपये का प्रावधान है, इसमें प्रत्येक जिले को 1 लाख रुपये मिलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी की थीम पर बच्चे अपने प्रोजेक्ट तैयार करेंगे। प्रदर्शनी के मुख्य विषय,सतत कृषि, कचरा प्रबंधन, रोबोटिक्स और उभरती प्रौद्योगिकियां, अंतरिक्ष विज्ञान, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल हैं।
