{"_id":"68c325006d65414a58016432","slug":"fancy-lights-will-be-installed-from-the-railway-station-to-the-industrial-area-ambala-news-c-36-1-amb1001-149431-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: रेलवे स्टेशन से औद्योगिक क्षेत्र तक लगेंगी फैंसी लाइट्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: रेलवे स्टेशन से औद्योगिक क्षेत्र तक लगेंगी फैंसी लाइट्स
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Fri, 12 Sep 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन

अंबाला छावनी के 12 क्रॉस रोड पर लगी फैंसी लाइट्स। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। छावनी की सुंदरता को निखारने के लिए रेलवे स्टेशन से औद्योगिक क्षेत्र तक फैंसी लाइट्स लगाई जाएंगी। नगर परिषद ने यह योजना तैयार की है। इस योजना के तहत 300 के करीब फैंसी लाइट्स अंबाला-साहा हाइवे 444-ए के डिवाइडर पर लगाई जाएंगी। नगर परिषद ने योजना की अनुमानित लागत लगभग 93 लाख निर्धारित की है और इस कार्य को जल्द से जल्द शुरु करवाने के लिए निविदा भी जारी कर दी गई है ताकि आगामी दस दिनों में एजेंसियां इस संबंध में अपने दस्तावेज जमा करवा सकें।
--
रख-रखाव की भी होगी जिम्मेदारी
नगर परिषद द्वारा जिस भी एजेंसी को यह ठेका दिया जाएगा, उस एजेंसी के पास एक साल तक फैंसी लाइटों की रिपेयर और रख-रखाव का कार्य भी होगा ताकि अगर इस दौरान कहीं भी कोई दिक्कत आए तो समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। निविदा के अंदर इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि जो भी फैंसी लाइट्स लगाई जाएंगी, उनकी गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। फैंसी लाइट्स को लगाने से पहले नगर परिषद के विशेषज्ञ इसका निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार करेंगे ताकि कहीं कोई खामी न रह जाए।
--
प्राथमिक चरण में बाजार किए थे शामिल
नगर परिषद ने फैंसी लाइट्स की योजना के प्राथमिक चरण में अंबाला छावनी के प्रमुख बाजारों को शामिल किया था। इसमें सदर बाजार, राय मार्केट, सर्राफा बाजार, सौदागर बाजार, हलवाई बाजार, निकलसन रोड, रेलवे रोड आदि का क्षेत्र शामिल था। इन क्षेत्रों में भी लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से 300 के करीब फैंसी लाइटों को लगाया गया था।
--
छावनी रेलवे स्टेशन से टांगरी बांध के नजदीक औद्योगिक क्षेत्र तक डिवाइडर पर फैंसी लाइट्स लगाई जाएंगी ताकि हाइवे की सुंदरता बढ़े और वाहन चालकों को सुविधा मिले। इस कार्य की निविदा जारी कर दी गई है और जल्द ही ठेका जारी करके काम भी शुरु करवा दिया जाएगा।
पंकज सैनी, कार्यकारी अभियंता, नप सदर, अंबाला।

Trending Videos
अंबाला। छावनी की सुंदरता को निखारने के लिए रेलवे स्टेशन से औद्योगिक क्षेत्र तक फैंसी लाइट्स लगाई जाएंगी। नगर परिषद ने यह योजना तैयार की है। इस योजना के तहत 300 के करीब फैंसी लाइट्स अंबाला-साहा हाइवे 444-ए के डिवाइडर पर लगाई जाएंगी। नगर परिषद ने योजना की अनुमानित लागत लगभग 93 लाख निर्धारित की है और इस कार्य को जल्द से जल्द शुरु करवाने के लिए निविदा भी जारी कर दी गई है ताकि आगामी दस दिनों में एजेंसियां इस संबंध में अपने दस्तावेज जमा करवा सकें।
रख-रखाव की भी होगी जिम्मेदारी
नगर परिषद द्वारा जिस भी एजेंसी को यह ठेका दिया जाएगा, उस एजेंसी के पास एक साल तक फैंसी लाइटों की रिपेयर और रख-रखाव का कार्य भी होगा ताकि अगर इस दौरान कहीं भी कोई दिक्कत आए तो समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। निविदा के अंदर इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि जो भी फैंसी लाइट्स लगाई जाएंगी, उनकी गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। फैंसी लाइट्स को लगाने से पहले नगर परिषद के विशेषज्ञ इसका निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार करेंगे ताकि कहीं कोई खामी न रह जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिक चरण में बाजार किए थे शामिल
नगर परिषद ने फैंसी लाइट्स की योजना के प्राथमिक चरण में अंबाला छावनी के प्रमुख बाजारों को शामिल किया था। इसमें सदर बाजार, राय मार्केट, सर्राफा बाजार, सौदागर बाजार, हलवाई बाजार, निकलसन रोड, रेलवे रोड आदि का क्षेत्र शामिल था। इन क्षेत्रों में भी लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से 300 के करीब फैंसी लाइटों को लगाया गया था।
छावनी रेलवे स्टेशन से टांगरी बांध के नजदीक औद्योगिक क्षेत्र तक डिवाइडर पर फैंसी लाइट्स लगाई जाएंगी ताकि हाइवे की सुंदरता बढ़े और वाहन चालकों को सुविधा मिले। इस कार्य की निविदा जारी कर दी गई है और जल्द ही ठेका जारी करके काम भी शुरु करवा दिया जाएगा।
पंकज सैनी, कार्यकारी अभियंता, नप सदर, अंबाला।