{"_id":"69725c20d2b294e0c804bc92","slug":"former-bjp-spokesperson-turns-out-to-be-the-mastermind-of-the-fraud-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन लूट मामला: पूर्व भाजपा प्रवक्ता निकला ठगी का मास्टर माइंड, खुद रचा था खेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन लूट मामला: पूर्व भाजपा प्रवक्ता निकला ठगी का मास्टर माइंड, खुद रचा था खेल
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 22 Jan 2026 10:49 PM IST
विज्ञापन
सार
जीआरपी की विशेष टीम मास्टर माइंड पंकज कुमार व उसके दो साथियों को लेकर वीरवार रात को अंबाला पहुंच गई। तीनों आरोपियों को गहन सुरक्षा के बीच रखा गया है।
जीआरपी टीम का वाहन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
आम्रपाली एक्सप्रेस में हुई लूट और पैसे ठगने का मुख्य आरोपी पूर्व भाजपा प्रवक्ता ही निकला। जीआरपी की विशेष टीम मास्टर माइंड पंकज कुमार व उसके दो साथियों को लेकर वीरवार रात को अंबाला पहुंच गई। तीनों आरोपियों को गहन सुरक्षा के बीच रखा गया है। वहीं, तीनों आरोपियों को समस्तीपुर से 48 घंटे के रिमांड पर लिया गया है जोकि शुक्रवार को खत्म हो जाएगा, इससे पहले जीआरपी तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी ताकि अन्य सहयोगियों और नकली नोट के फैले जाल की जानकारी जुटा सके।
Trending Videos
स्थानीय लोगों को छुड़वाने की कोशिश
जीआरपी टीम पर दबाव बनाने और बाहुबली को छुड़वाने के लिए गांव के लगभग 50 से अधिक लोगों ने घेरा बना लिया था और सभी टीम पर हमले की चेतावनी दे रहे थे। हालात बिगड़ते देखकर टीम प्रभारी हरीश कुमार ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को देकर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया और बाहुबली को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी पंकज कुमार ने सोशल मीडिया पर देश के प्रतिष्ठित लोगों के साथ फोटो भी अपलोड की हुई थीं ताकि कोई उस तक पहुंच न बना पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन में भी रचा था खेल
प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पंकज कुमार ने पंजाब के व्यापारियों को पैसे से भरे बैग तो दिए ही, साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर दो कर्मचारी भी साथ भेजे ताकि पैसों के संबंध में कोई पूछताछ न हो सके, लेकिन करनाल स्टेशन के पास ही एसटीएफ बनकर आई टीम ने बैग जब्त कर लिए और मौके से खिसक गए। जब तक पीड़ित व्यापारी को इसकी भनक लगती तब तक बैग लेकर आरोपी फरार हो चुके थे।
एसपी खुद करेंगे पूछताछ
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रेलवे नितिका गहलोत खुद पूछताछ करेंगे। इस दौरान आरोपियों से यह जानकारी ली जाएगी कि उन्होंने कहां-कहां ऐसी घटना को अंजाम दिया है, वहीं नकली नोट के नेटवर्क को भी खंगाला जाएगा।
प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पंकज कुमार ने पंजाब के व्यापारियों को पैसे से भरे बैग तो दिए ही, साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर दो कर्मचारी भी साथ भेजे ताकि पैसों के संबंध में कोई पूछताछ न हो सके, लेकिन करनाल स्टेशन के पास ही एसटीएफ बनकर आई टीम ने बैग जब्त कर लिए और मौके से खिसक गए। जब तक पीड़ित व्यापारी को इसकी भनक लगती तब तक बैग लेकर आरोपी फरार हो चुके थे।
एसपी खुद करेंगे पूछताछ
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रेलवे नितिका गहलोत खुद पूछताछ करेंगे। इस दौरान आरोपियों से यह जानकारी ली जाएगी कि उन्होंने कहां-कहां ऐसी घटना को अंजाम दिया है, वहीं नकली नोट के नेटवर्क को भी खंगाला जाएगा।