{"_id":"69728a34ebee9a171b0b9116","slug":"uttarakhand-stone-crusher-businessman-kidnapped-ambala-news-c-36-1-sknl1017-156929-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: उत्तराखंड के स्टोन क्रशर कारोबारी का अपहरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: उत्तराखंड के स्टोन क्रशर कारोबारी का अपहरण
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। उत्तराखंड के स्टोन क्रशर कारोबारी का अंबाला सिटी के कालका चौक पर अपहरण करने व जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। यह आरोप कारोबारी रुद्रपुर निवासी गौरव ने अपने स्टोन क्रशर में ही पार्टनर व उसके बदमाशों पर लगाए है। बताया कि 19 जनवरी को पार्टनरशिप सेटलमेंट के लिए बुलाया था।
पिस्तौल की नोंक पर कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवाने के बाद कार में डालकर पंजाब के समाना ले गए थे। पीड़ित के परिजनों का दबाव बढ़ता देखकर राजपुरा के पास ही घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि भाई साहिल ने उसके किडनैप होने की सूचना हरियाणा के डीजीपी को ईमेल के जरिये दी थी। अंबाला सिटी थाना पुलिस ने गौरव की तहरीर पर पटियाला निवासी राकेश कुमार, विनीत अरोड़ा, लविश अरोड़ा, अनीष गोयल, भाविक, जोनी व अन्य पर गैरकानूनी सभा की धारा-190 और अपहरण सहित पांच धाराओं के तहत की कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी।
गाड़ी में डालकर ले गए थे पंजाब के समाना : पीड़ित गौरव ने आरोप लगाया कि मारपीट करने के बाद आरोपी उसे जबरन अपनी गाड़ी में डालकर पंजाब के समाना की ओर ले गए। इसी बीच उसका साथी संदीप जान बचाकर भागने में सफल रहा। रास्ते में आरोपियों ने उसकी नई थार गाड़ी की चाबियां, मोबाइल फोन व पासपोर्ट भी छीन लिया। जब भाई साहिल ने आरोपियों को फोन कर छोड़ने के लिए बोला पैसों की डिमांड की व पिता को बुलाने के लिए कहा, उसकी भी पिटाई की। दबाव बढ़ता देखकर आरोपी घायल अवस्था में राजपुरा के पास छोड़कर भाग गए थे। पीड़ित ने आरोप है कि आरोपी गाड़ी में रखे 1.60 लाख रुपये नकद, पर्स के 8 हजार रुपये व असली पासपोर्ट संग ले गए।
पीड़ित गौरव ने बताया कि अपहरण करने की बात भाई साहिल ने डीजीपी हरियाणा को ईमेल के जरिये बताई। रात को 8 बजे डीजीपी के पीआरओ ने बात कर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। जैसे ही साहिल ने आरोपी राकेश को यह बता बताई कि उसने डीजीपी हरियाणा को ईमेल कर दी है तो आरोपी उसे समाना पुलिस थाना ले गए।
Trending Videos
अंबाला। उत्तराखंड के स्टोन क्रशर कारोबारी का अंबाला सिटी के कालका चौक पर अपहरण करने व जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। यह आरोप कारोबारी रुद्रपुर निवासी गौरव ने अपने स्टोन क्रशर में ही पार्टनर व उसके बदमाशों पर लगाए है। बताया कि 19 जनवरी को पार्टनरशिप सेटलमेंट के लिए बुलाया था।
पिस्तौल की नोंक पर कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवाने के बाद कार में डालकर पंजाब के समाना ले गए थे। पीड़ित के परिजनों का दबाव बढ़ता देखकर राजपुरा के पास ही घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि भाई साहिल ने उसके किडनैप होने की सूचना हरियाणा के डीजीपी को ईमेल के जरिये दी थी। अंबाला सिटी थाना पुलिस ने गौरव की तहरीर पर पटियाला निवासी राकेश कुमार, विनीत अरोड़ा, लविश अरोड़ा, अनीष गोयल, भाविक, जोनी व अन्य पर गैरकानूनी सभा की धारा-190 और अपहरण सहित पांच धाराओं के तहत की कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाड़ी में डालकर ले गए थे पंजाब के समाना : पीड़ित गौरव ने आरोप लगाया कि मारपीट करने के बाद आरोपी उसे जबरन अपनी गाड़ी में डालकर पंजाब के समाना की ओर ले गए। इसी बीच उसका साथी संदीप जान बचाकर भागने में सफल रहा। रास्ते में आरोपियों ने उसकी नई थार गाड़ी की चाबियां, मोबाइल फोन व पासपोर्ट भी छीन लिया। जब भाई साहिल ने आरोपियों को फोन कर छोड़ने के लिए बोला पैसों की डिमांड की व पिता को बुलाने के लिए कहा, उसकी भी पिटाई की। दबाव बढ़ता देखकर आरोपी घायल अवस्था में राजपुरा के पास छोड़कर भाग गए थे। पीड़ित ने आरोप है कि आरोपी गाड़ी में रखे 1.60 लाख रुपये नकद, पर्स के 8 हजार रुपये व असली पासपोर्ट संग ले गए।
पीड़ित गौरव ने बताया कि अपहरण करने की बात भाई साहिल ने डीजीपी हरियाणा को ईमेल के जरिये बताई। रात को 8 बजे डीजीपी के पीआरओ ने बात कर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। जैसे ही साहिल ने आरोपी राकेश को यह बता बताई कि उसने डीजीपी हरियाणा को ईमेल कर दी है तो आरोपी उसे समाना पुलिस थाना ले गए।