{"_id":"697e5d4ca6478175f10bfe60","slug":"four-thousand-rupees-snatched-from-online-service-center-and-ran-away-ambala-news-c-36-1-amb1001-157397-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: ऑनलाइन सेवा केंद्र से चार हजार रुपये छीनकर भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: ऑनलाइन सेवा केंद्र से चार हजार रुपये छीनकर भागे
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
मुलाना। दोसडका-सढौरा रोड पर स्थित एक ऑनलाइन सेवा केंद्र में घुसकर दो बाइक सवार युवकों ने महिला संचालक से चार हजार रुपये छीन लिए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। डुलयानी गांव निवासी मनीषा ने बताया कि वह दोसड़का चौक के पास निशा नाम से ऑनलाइन सेवा केंद्र चलाती हैं।
शुक्रवार शाम 4:51 बजे एक काले रंग की स्पलेंडर बाइक पर दो युवक उनकी दुकान पर आए। एक युवक बाहर बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा, जबकि दूसरे ने दुकान के अंदर आकर कैश निकलवाने की बात कही। जब मनीषा ने उसे भुगतान के लिए क्यूआर कोड दिया तो युवक ने पेमेंट होने का झांसा दिया, जैसे ही मनीषा ने फोन चेक करने को कहा, युवक उनके हाथ से चार हजार रुपये छीनकर बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर सढौरा की ओर भाग निकला।
जांच में जुटी पुलिस और सीआईए : घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम और मुलाना थाने से एएसआई धर्मराज मौके पर पहुंचे। वारदात के समय दुकान पर गांव का एक व्यक्ति बरखा राम भी मौजूद था, जिसे गवाह बनाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए नारायणगढ़ की टीम को भी सूचित किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
Trending Videos
मुलाना। दोसडका-सढौरा रोड पर स्थित एक ऑनलाइन सेवा केंद्र में घुसकर दो बाइक सवार युवकों ने महिला संचालक से चार हजार रुपये छीन लिए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। डुलयानी गांव निवासी मनीषा ने बताया कि वह दोसड़का चौक के पास निशा नाम से ऑनलाइन सेवा केंद्र चलाती हैं।
शुक्रवार शाम 4:51 बजे एक काले रंग की स्पलेंडर बाइक पर दो युवक उनकी दुकान पर आए। एक युवक बाहर बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा, जबकि दूसरे ने दुकान के अंदर आकर कैश निकलवाने की बात कही। जब मनीषा ने उसे भुगतान के लिए क्यूआर कोड दिया तो युवक ने पेमेंट होने का झांसा दिया, जैसे ही मनीषा ने फोन चेक करने को कहा, युवक उनके हाथ से चार हजार रुपये छीनकर बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर सढौरा की ओर भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस और सीआईए : घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम और मुलाना थाने से एएसआई धर्मराज मौके पर पहुंचे। वारदात के समय दुकान पर गांव का एक व्यक्ति बरखा राम भी मौजूद था, जिसे गवाह बनाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए नारायणगढ़ की टीम को भी सूचित किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
