{"_id":"683ab6471b343ec1b5054f16","slug":"inspection-regarding-corona-in-ambala-deficiencies-found-in-civil-hospital-director-health-reprimanded-pmo-2025-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंबाला में कोरोना को लेकर निरीक्षण: सिटी नागरिक अस्पताल में मिली कमियां, डायरेक्टर हेल्थ ने पीएमओ को लताड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला में कोरोना को लेकर निरीक्षण: सिटी नागरिक अस्पताल में मिली कमियां, डायरेक्टर हेल्थ ने पीएमओ को लताड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 31 May 2025 01:53 PM IST
विज्ञापन
सार
अंबाला में कैंट के नागरिक अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जायजा लेते हुए कोरोना की तैयारियों को देखा। सबसे पहले आईपीडी ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर पर बनी फ्लू ओपीडी को देखा।

अंबाला सिटी और कैंट के नागरिक अस्पताल का निरीक्षण
- फोटो : संवाद
विस्तार
कोरोना को लेकर मुख्यालय से राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (एसआईएचएफडब्ल्यू) हरियाणा की डायरेक्टर डॉक्टर वंदना मोहन ने शनिवार को सिटी और कैंट के नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने 10 बजे सिटी नागरिक अस्पताल में जांच के दौरान नागरिक अस्पताल में जगह-जगह गंदगी पड़ी मिली।
विज्ञापन

Trending Videos
इस बात को लेकर जांच करने आई अधिकारी ने पीएमओ की फटकार भी लगाई है। जांच के दौरान प्रसव विभाग के मुख्य द्वार पर पुरूष के कपड़े सूखते नजर आए। कोरोना को लेकर भी सिर्फ खानापूर्ति मिली। अस्पताल में बनाये गये फ्लू ओपीडी में कोई चिकित्सक नहीं मिला। जबकि निर्देशों के अनुसार रोजाना खांसी जुकाम के मरीजों की जांच अनिवार्य की हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाल ही में निदेशालय से निर्देश मिले थे कि अस्पतालों में सफाई कर्मचारी सिर्फ सफाई का काम करेंगे।इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन आदेशों की अनुपालना नहीं कर रहा है। सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर कैंट के नागरिक अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जायजा लेते हुए कोरोना की तैयारियों को देखा। सबसे पहले आईपीडी ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर पर बनी फ्लू ओपीडी को देखा। बाद में अस्पताल की लैब में जाकर सैम्पलिंग की व्यवस्था को देखा। डॉक्टर वंदना मोहन ने कोरोना की गाइड लाइन को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। बाद में डॉक्टरों के साथ भी बैठक की।