{"_id":"696166eb382a9b91180791e1","slug":"khadi-varna-car-catches-fire-in-shastri-colony-of-station-master-ambala-news-c-36-1-sknl1017-156145-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: स्टेशन मास्टर की शास्त्री कॉलोनी में खड़ी वरना कार में लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: स्टेशन मास्टर की शास्त्री कॉलोनी में खड़ी वरना कार में लगी आग
विज्ञापन
शास्त्री कॉलोनी में स्टेशन मास्टर की जली हुई कार: संवाद
विज्ञापन
अंबाला। डीआरएम कार्यालय में कार्यरत स्टेशन मास्टर अनीषा कुमारी की शास्त्री कॉलोनी की मुख्य रोड किनारे खड़ी वरना कार में आग लग गई। अनीषा रात के समय अपनी कार को खड़ी करने के बाद किराये के कमरे में चली गई थी। सुबह आकर देखा तो कार जली हुई थी। स्थानीय लोगों से पूछने पर पता चला कि 6 जनवरी की रात को करीब 3 बजे कार संदिग्ध परिस्थितियों में धूं-धूं कर जल रही थी। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर आकर काबू पाया था। उस समय कार मालिक का पता नहीं चल पाया था। पड़ाव थाना पुलिस ने अनीषा कुमारी की शिकायत महज रपट की कार्रवाई की गई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर आग लगने का मुख्य कारण क्या है। आग लगने के बाद कार में कुछ नहीं बचा।
छुट्टी होने के बाद मुख्य रोड किनारे खड़ी की थी कार
पुलिस को दी तहरीर में अनीषा कुमारी ने बताया कि वह मूलरूप से अलवर के जखराना गांव की रहने वाली हैं। वह अंबाला कैंट डीआरएम कार्यालय में बतौर स्टेशन मास्टर कार्यरत है। शास्त्री कॉलोनी में मकान किराये पर लिया हुआ है। 6 जनवरी को वह रोजाना की तरह दोपहर के समय छुट्टी के बाद कार लेकर शास्त्री कॉलोनी की मुख्य रोड किनारे खड़ी की थी। 7 जनवरी को पहुंचने पर कार पूरी तरह से जली हुई मिली थी। डायल-112 की गाड़ी ने आकर बताया कि रात को आग लगी थी। इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले थे तो उसमें गाड़ी के पास नहीं दिख रहा था। गाड़ी की बैटरी साइड में आग लगी दिखाई दे रही थी।
Trending Videos
छुट्टी होने के बाद मुख्य रोड किनारे खड़ी की थी कार
पुलिस को दी तहरीर में अनीषा कुमारी ने बताया कि वह मूलरूप से अलवर के जखराना गांव की रहने वाली हैं। वह अंबाला कैंट डीआरएम कार्यालय में बतौर स्टेशन मास्टर कार्यरत है। शास्त्री कॉलोनी में मकान किराये पर लिया हुआ है। 6 जनवरी को वह रोजाना की तरह दोपहर के समय छुट्टी के बाद कार लेकर शास्त्री कॉलोनी की मुख्य रोड किनारे खड़ी की थी। 7 जनवरी को पहुंचने पर कार पूरी तरह से जली हुई मिली थी। डायल-112 की गाड़ी ने आकर बताया कि रात को आग लगी थी। इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले थे तो उसमें गाड़ी के पास नहीं दिख रहा था। गाड़ी की बैटरी साइड में आग लगी दिखाई दे रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन