{"_id":"6961d9c879e5f693e4012483","slug":"railway-technician-murdered-in-baghpat-of-up-deepak-was-a-resident-of-ambala-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी में रेलवे टेक्नीशियन का मर्डर: अंबाला के रहने वाले थे दीपक... गला काटा, शरीर पर भी चोटों के निशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में रेलवे टेक्नीशियन का मर्डर: अंबाला के रहने वाले थे दीपक... गला काटा, शरीर पर भी चोटों के निशान
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:21 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी में रेलवे टेक्नीशियन की हत्या का मामला सामने आया है। रेलवे टेक्नीशियन की गला काटकर हत्या करने के बाद शव यमुना में फेंक दिया गया। दो दिन बाद शव की शिनाख्त हुई। दीपक अंबाला कैंट के दलीपगढ़ के रहने वाले थे।
परिवार के साथ रेलवे में टेक्नीशियन दीपक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
अंबाला कैंट के बब्याल स्थित दलीपगढ़ में रहने वाले रेलवे में टेक्नीशियन दीपक(35) की बागपत में अज्ञात ने गला रेतकर हत्या कर दी। दीपक का गला रेता हुआ था व शरीर पर भी चोटों के निशान थे। मृतक का शव दो दिन पहले बागपत के किशनपुर बराल गांव में पूर्वी यमुना नहर की झाल के पास दो दिन पहले मिला था।
उस समय तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। हत्या की आशंका होने पर बागपत पुलिस की चार टीमें जांच कर रही थी। शिनाख्त होने पर बागपत पुलिस ने अंबाला कैंट की तोपखाना पुलिस से संपर्क किया था। पुलिस ने शुक्रवार शाम को परिजनों को सूचित किया। परिजनों को जब शव की फोटो दिखाई तो परिवार ने शिनाख्त की। परिवार में मातम पसर गया।
परिजन आज जाएंगे बागपत, पोस्टमार्टम के बाद होगी आगामी कार्रवाई
बागपत पुलिस ने संपर्क किया तो परिजनों ने शव की शिनाख्त दीपक के रूप में की है। मृतक के एक भाई संदीप ने बताया कि वह शनिवार को बागपत रवाना होंगे, जहां पुलिस कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करेगी। मृतक शादीशुदा है व तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी आठ साल की है।
Trending Videos
उस समय तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। हत्या की आशंका होने पर बागपत पुलिस की चार टीमें जांच कर रही थी। शिनाख्त होने पर बागपत पुलिस ने अंबाला कैंट की तोपखाना पुलिस से संपर्क किया था। पुलिस ने शुक्रवार शाम को परिजनों को सूचित किया। परिजनों को जब शव की फोटो दिखाई तो परिवार ने शिनाख्त की। परिवार में मातम पसर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन आज जाएंगे बागपत, पोस्टमार्टम के बाद होगी आगामी कार्रवाई
बागपत पुलिस ने संपर्क किया तो परिजनों ने शव की शिनाख्त दीपक के रूप में की है। मृतक के एक भाई संदीप ने बताया कि वह शनिवार को बागपत रवाना होंगे, जहां पुलिस कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करेगी। मृतक शादीशुदा है व तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी आठ साल की है।
बागपत अपनी नौकरी पर गए थे दीपक
पिता का देहांत हो चुका है जो रेलवे में कार्यरत थे। दीपक को उनकी जगह पर नौकरी मिली है। परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले दीपक बागपत अपनी नौकरी पर गए थे। वहां पहुंचने के बाद दीपक का फोन बंद आ रहा था। वह अपने स्तर पर पता करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन कोई जानकारी नहीं लग पा रही थी। बागपत पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
पिता का देहांत हो चुका है जो रेलवे में कार्यरत थे। दीपक को उनकी जगह पर नौकरी मिली है। परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले दीपक बागपत अपनी नौकरी पर गए थे। वहां पहुंचने के बाद दीपक का फोन बंद आ रहा था। वह अपने स्तर पर पता करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन कोई जानकारी नहीं लग पा रही थी। बागपत पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
बागपत पुलिस से सूचना मिलने के बाद दीपक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। परिवार शनिवार को बागपत जाएगा।-शमशेर सिंह ढुल, तोपखाना चौकी प्रभारी अंबाला