{"_id":"6962b0b38be8b04c4307f9ad","slug":"first-the-ambala-shamli-highway-now-the-chaduni-group-has-stopped-the-work-on-the-ring-road-ambala-news-c-36-1-amb1002-156183-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: पहले अंबाला शामली राजमार्ग, अब चढूनी ग्रुप ने रिंग रोड का बंद कराया काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: पहले अंबाला शामली राजमार्ग, अब चढूनी ग्रुप ने रिंग रोड का बंद कराया काम
विज्ञापन
खेलन गांव में अंबाला रिंग रोड परियोजना के ऊपर किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन करते भारतीय किसान य
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
अंबाला सिटी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की अंबाला में चल रहीं परियोजनाओं को नए साल में ग्रहण लग गया है। किसानों ने पहले अंबाला शामली राजमार्ग के काम को बंद कराया अब ताजा मामला रिंग रोड से जुड़ा सामने आ रहा है।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने खेलन गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर अंबाला रिंग रोड के काम को भी बंद करा दिया। किसानों में आक्रोश है कि एनएचएआई इस रिंग रोड पर कोई कट ही नहीं दे रही है, जिससे ग्रामीणों को खेत में जाने के लिए रास्ता नहीं मिल रहा है। ऐसे में किसान जल्द ही पंजाब के मोहाली जिला के गांव खेलन, गांव रजापुर और अंबाला के सद्दोपुर में रिंग रोड के काम को बंद कराएंगे। आगे और गांवों में काम को बंद कराने की तैयारी चल रही है। एनएचएआई किसानों की नहीं सुन रही : भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के जिला प्रधान मलकीत सिंह ने बताया कि सपेहड़ा से लेकर सद्दोपुर तक 18 किलोमीटर के राजमार्ग पर एनएचएआई ने कोई कट नहीं दिया है, इसके कारण आने वाले समय में किसानों को दिक्कत होगी। किसानों ने यह सोचकर जमीन नहीं दी थी कि उन्हें अपने ही खेतों में जाने के लिए रास्ता नहीं मिलेगा।
अंबाला शामली परियोजना पर तो पहले से ही काम बंद कराया हुआ है अब रिंग रोड का भी काम बंद करा दिया है, इसका प्रमुख कारण वहां के किसान बताते हैं कि लंबे समय से वह एनएचएआई से संपर्क कर रहे हैं। कई बार अधिकारियों से मुलाकात भी हो गई। मगर रिंग रोड पर कट देने पर विचार नहीं किया जा रहा है।
इसी साल पूरी होनी है यह परियोजनाएं : अंबाला रिंग रोड और अंबाला शामली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना पर 60 से 66 प्रतिशत तक कार्य हो चुका है। इस साल छह माह तक इन परियोजनाओं को पूरा करने का एनएचएआई ने लक्ष्य तय किया है।
Trending Videos
अंबाला सिटी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की अंबाला में चल रहीं परियोजनाओं को नए साल में ग्रहण लग गया है। किसानों ने पहले अंबाला शामली राजमार्ग के काम को बंद कराया अब ताजा मामला रिंग रोड से जुड़ा सामने आ रहा है।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने खेलन गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर अंबाला रिंग रोड के काम को भी बंद करा दिया। किसानों में आक्रोश है कि एनएचएआई इस रिंग रोड पर कोई कट ही नहीं दे रही है, जिससे ग्रामीणों को खेत में जाने के लिए रास्ता नहीं मिल रहा है। ऐसे में किसान जल्द ही पंजाब के मोहाली जिला के गांव खेलन, गांव रजापुर और अंबाला के सद्दोपुर में रिंग रोड के काम को बंद कराएंगे। आगे और गांवों में काम को बंद कराने की तैयारी चल रही है। एनएचएआई किसानों की नहीं सुन रही : भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के जिला प्रधान मलकीत सिंह ने बताया कि सपेहड़ा से लेकर सद्दोपुर तक 18 किलोमीटर के राजमार्ग पर एनएचएआई ने कोई कट नहीं दिया है, इसके कारण आने वाले समय में किसानों को दिक्कत होगी। किसानों ने यह सोचकर जमीन नहीं दी थी कि उन्हें अपने ही खेतों में जाने के लिए रास्ता नहीं मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला शामली परियोजना पर तो पहले से ही काम बंद कराया हुआ है अब रिंग रोड का भी काम बंद करा दिया है, इसका प्रमुख कारण वहां के किसान बताते हैं कि लंबे समय से वह एनएचएआई से संपर्क कर रहे हैं। कई बार अधिकारियों से मुलाकात भी हो गई। मगर रिंग रोड पर कट देने पर विचार नहीं किया जा रहा है।
इसी साल पूरी होनी है यह परियोजनाएं : अंबाला रिंग रोड और अंबाला शामली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना पर 60 से 66 प्रतिशत तक कार्य हो चुका है। इस साल छह माह तक इन परियोजनाओं को पूरा करने का एनएचएआई ने लक्ष्य तय किया है।