सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Sewer pipe project pending for six years, still two percent work not completed

Ambala News: छह साल से लंबित सीवर पाइप की योजना, अभी भी दो प्रतिशत कार्य नहीं हो पाया

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:35 AM IST
विज्ञापन
Sewer pipe project pending for six years, still two percent work not completed
अंबाला  छावनी के 12 क्रॉस रोड पर अधूरा पड़ा सड़क का काम। संवाद
विज्ञापन
अंबाला। छावनी को गंदगी मुक्त करने के लिए लगभग छह साल पहले शुरु हुआ काम अभी तक अधूरा है। इस कार्य के तहत रिहायशी सहित बाजार में सीवर के पाइप डाले जाने थे। दिसंबर 2025 तक 98 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है, जबकि अभी दो प्रतिशत के करीब काम लंबित है। इसी प्रकार चार पहले शुरू हुए अग्निशमन इमारत का काम भी सात प्रतिशत तक लंबित है, वहीं वर्ष 2023 में शुरू हुए 12 क्रॉस रोड की सड़क का निर्माण भी 90 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है। ऐसे में अंबाला वासियों को मिलने वाली सुविधाओं का इंतजार लंबा होता जा रहा है। ऐसे में अब विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और ठेकेदार द्वारा की गई ढिलाई सामने आई है। अब इस मामले को लेकर 12 जनवरी को होने वाली बैठक में हंगामे के आसार हैं और ऐसे में विभागीय अधिकारियों सहित ठेकेदारों पर गाज गिरना संभव है। अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी तो वहीं ठेकेदारों को भी ब्लैक लिस्ट करने सहित जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos




13 बड़ी परियोजनाओं के पूरा होने की आस

सुविधाओं से लैस करने के लिए नगर परिषद और प्रशासन के अधीन वर्तमान में लगभग 214.67 करोड़ रुपये की लागत से 13 बड़े विकास कार्यों पर काम चल रहा है जोकि अभी भी अधूरे पड़े हुए हैं। इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी कई बार विभागीय अधिकारियों को चेतावनी जारी कर चुके हैं, बावजूद इसके अभी भी काम लंबित हैं। ऐसे में अब विभाग ने इन सभी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 31 मार्च 2026 की डेडलाइन तय की है।
विज्ञापन
विज्ञापन



परियोजनाओं का लेखा-जोखा

- परियोजना - खर्च राशि (करोड़) - शुरु करने की तारीख - प्रगति रिपोर्ट

- सीवरेज सिस्टम - 50. 42.00 - 21 अगस्त 2019 - 98 प्रतिशत

- अग्निशमन इमारत - 15.96 - 23 अक्तूबर 2021 - 93 प्रतिशत काम

- 12 क्रॉस रोड कंक्रीट रोड - 1.14 - 16 नवंबर 2023 - 90 प्रतिशत काम

- एसटीपी व पंपिंग स्टेशन - 112.30 - 11 मार्च 2024 - 40 प्रतिशत काम

- स्ट्राम वाटर पाइप - 13.47 - आठ मार्च 2024 - 85 प्रतिशत काम पूरा

- ब्रिज ओवर नाला - 3.6729 - 14 मार्च 2024 - 75 प्रतिशत काम पूरा

- पार्किंग कार लिफ्ट - 4.9234 - 26 जनवरी 2024 - 85 प्रतिशत काम पूरा

- कबाड़ी बाजार व विजय रत्न चौक पुलिया - 3.5836 - 14 मार्च 2024 - 50 प्रतिशत काम पूरा

- नाइट फूड स्ट्रीट - 2.9555 - एक फरवरी 2025 - 90 प्रतिशत काम पूरा

- बस क्यू शेल्टर - 1.8189 - छह जून 2025 - 30 प्रतिशत काम

- बहुउद्देशीय पार्किंग कार्य - 1.4739 - 28 मई 2025 - 55 प्रतिशत काम

- एकता विहार से टांगरी बांध तक पाइप - 1.9988 - आठ अप्रैल 2025 - 55 प्रतिशत काम

- फैंसी लाइट के खंभे - 95.14 (लाख) - 24 दिसंबर 2025 - 5 प्रतिशत काम पूरा


छावनी में चल रहे कुछ विकास कार्य काफी समय से लंबित हैं, इसके अलावा अन्य कार्य की गति भी काफी धीमी है। इन लंबित विकास कार्यों के लिए 12 जनवरी को होने वाली बैठक में पूछताछ की जाएगी और जहां भी लापरवाही होगी, उसके आधार पर संबंधित विभागीय अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
- देवेंद्र नरवाल, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद सदर, अंबाला।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed