{"_id":"697bcabf71882c848d0c7857","slug":"lawyer-beaten-up-in-tehsil-office-ambala-news-c-36-1-sknl1017-157308-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: तहसील दफ्तर में वकील की पिटाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: तहसील दफ्तर में वकील की पिटाई
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला। कैंट के लघु सचिवालय में चल रहे तहसील कार्यालय में दो प्रॉपर्टी डीलरों ने जमीन विवाद के चलते एक अधिवक्ता पर हमला कर दिया। इस हमले में अधिवक्ता बब्याल निवासी विकास नाथ परूथी की आंख व टांग में चोट आईं हैं। अधिवक्ता को कैंट के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया।
पिटाई का आरोप पेशे से दो प्राॅपर्टी डीलर जजपा के पूर्व युवा हल्का अध्यक्ष रवि बब्याल व भाजपा कार्यकर्ता गुरपाल माजरा पर लगा हैं। घायल विकास ने बताया कि बयाने की तारीख बढ़ाने को लेकर उस पर हमला हुआ। अंबाला कैंट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अंबाला कैंट थाना प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू का कहना है कि घायल की तहरीर पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तहसील कार्यालय की सीसीटीवी फुटेज भी ली जाएगी।
हमले के बाद बार एसोसिएशन ने जताया रोष : इस हमले के बाद बार एसोसिएशन अंबाला ने रोष जताया। जिला बार एसोसिएशन अंबाला कैंट के प्रधान भूपेंद्र सिंह सूदन ने इस हमले को सरासर गलत बताया है। बताया कि मामले की जानकारी अंबाला के पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं की जाती है तो वर्क सस्पेंड किया जाएगा। विकास नाथ परूथी अधिवक्ता है। संवाद
Trending Videos
पिटाई का आरोप पेशे से दो प्राॅपर्टी डीलर जजपा के पूर्व युवा हल्का अध्यक्ष रवि बब्याल व भाजपा कार्यकर्ता गुरपाल माजरा पर लगा हैं। घायल विकास ने बताया कि बयाने की तारीख बढ़ाने को लेकर उस पर हमला हुआ। अंबाला कैंट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अंबाला कैंट थाना प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू का कहना है कि घायल की तहरीर पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तहसील कार्यालय की सीसीटीवी फुटेज भी ली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमले के बाद बार एसोसिएशन ने जताया रोष : इस हमले के बाद बार एसोसिएशन अंबाला ने रोष जताया। जिला बार एसोसिएशन अंबाला कैंट के प्रधान भूपेंद्र सिंह सूदन ने इस हमले को सरासर गलत बताया है। बताया कि मामले की जानकारी अंबाला के पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं की जाती है तो वर्क सस्पेंड किया जाएगा। विकास नाथ परूथी अधिवक्ता है। संवाद