{"_id":"697a60b486c10ac2990a3479","slug":"mistakes-in-family-identity-card-bpl-card-cancelled-ambala-news-c-36-1-amb1003-157220-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: परिवार पहचान पत्र में गलतियां, बीपीएल कार्ड कटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: परिवार पहचान पत्र में गलतियां, बीपीएल कार्ड कटे
विज्ञापन
नगर निगम कार्यालय में जानकारी देते हुए जीत राम। संवाद
विज्ञापन
- गलतियां ठीक कराने के लिए भटक रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला सिटी। नगर निगम में बुधवार को कई लोग शिकायत लेकर पहुंचे। परिवार पहचान पत्र में भी गलती होने से कई लोगों को दिक्कत हो रही है जिस वजह से उनके बीपीएल कट रहे हैं और बुढ़ापा पेंशन नहीं पहुंच रही। इसी तरह जन्म प्रमाणपत्र में सरनेम दर्ज करवाने के लिए भी एक फरियादी पहुंचा, लेकिन पांच दिन बाद भी उसका सरनेम दर्ज नहीं हुआ।
बुधवार को मौसम खराब होने से निगम में कम ही लोग पहुंचे। ज्यादातर ऐसे लोग पहुंचे, जिन्होंने डोमिसाइल बनवाने के अलावा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाना था। मेयर और पार्षदों का कार्यकाल खत्म होने के बाद लोग अपने कार्यों के लिए नगर निगम में कम ही चक्कर लगा रहे हैं। बुधवार को भी सुबह से शाम तक कम ही लोग निगम में पहुंचे, हालांकि सुबह से शाम तक मौसम खराब रहा। इसका असर भी देखने को मिला।
बुढ़ापा पेंशन ले रहा बुजुर्ग, आय 75 हजार दर्शाई
नगर निगम में पहुंचे धूलकोट निवासी रामविलास ने बताया कि वह बुढ़ापा पेंशन लेते हैं, लेकिन परिवार पहचान पत्र में उनकी वार्षिक आय 50 से 75 हजार तक दर्शाई जा रही है। इस बार तो उनकी पेंशन भी नहीं आई है। घर का बिजली मीटर उनके नाम है, जबकि कागजों में उनके बेटे के नाम चढ़ा दिया गया है। परिवार पहचान पत्र में कुल वार्षिक आय 3 लाख तक होने से उनका बीपीएल भी कट गया है। वह कई विभाग में जा चुके हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। वहीं, ऐसी ही शिकायत लेकर लगातार लोग पहुंचते हैं।
सरनेम दर्ज करवाने के लिए जमा करवाई फाइल
जलालपुर गांव निवासी जीत राम ने बताया कि 2016 में बच्चे का जन्म हुआ था। जन्म-प्रमाणपत्र में बच्चे के नाम के पीछे सरनेम लिखवाना है। उसके लिए फाइल नगर निगम कार्यालय में जमा करवाई है। करीब पांच दिन से फाइल जमा होने पर भी अब तक सरनेम नहीं लिखा गया। इस फाइल को उन्होंने ऑनलाइन जमा करवाया था। उन्होंने बुधवार को भी आकर फाइल के बारे में जानकारी ली।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला सिटी। नगर निगम में बुधवार को कई लोग शिकायत लेकर पहुंचे। परिवार पहचान पत्र में भी गलती होने से कई लोगों को दिक्कत हो रही है जिस वजह से उनके बीपीएल कट रहे हैं और बुढ़ापा पेंशन नहीं पहुंच रही। इसी तरह जन्म प्रमाणपत्र में सरनेम दर्ज करवाने के लिए भी एक फरियादी पहुंचा, लेकिन पांच दिन बाद भी उसका सरनेम दर्ज नहीं हुआ।
बुधवार को मौसम खराब होने से निगम में कम ही लोग पहुंचे। ज्यादातर ऐसे लोग पहुंचे, जिन्होंने डोमिसाइल बनवाने के अलावा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाना था। मेयर और पार्षदों का कार्यकाल खत्म होने के बाद लोग अपने कार्यों के लिए नगर निगम में कम ही चक्कर लगा रहे हैं। बुधवार को भी सुबह से शाम तक कम ही लोग निगम में पहुंचे, हालांकि सुबह से शाम तक मौसम खराब रहा। इसका असर भी देखने को मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुढ़ापा पेंशन ले रहा बुजुर्ग, आय 75 हजार दर्शाई
नगर निगम में पहुंचे धूलकोट निवासी रामविलास ने बताया कि वह बुढ़ापा पेंशन लेते हैं, लेकिन परिवार पहचान पत्र में उनकी वार्षिक आय 50 से 75 हजार तक दर्शाई जा रही है। इस बार तो उनकी पेंशन भी नहीं आई है। घर का बिजली मीटर उनके नाम है, जबकि कागजों में उनके बेटे के नाम चढ़ा दिया गया है। परिवार पहचान पत्र में कुल वार्षिक आय 3 लाख तक होने से उनका बीपीएल भी कट गया है। वह कई विभाग में जा चुके हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। वहीं, ऐसी ही शिकायत लेकर लगातार लोग पहुंचते हैं।
सरनेम दर्ज करवाने के लिए जमा करवाई फाइल
जलालपुर गांव निवासी जीत राम ने बताया कि 2016 में बच्चे का जन्म हुआ था। जन्म-प्रमाणपत्र में बच्चे के नाम के पीछे सरनेम लिखवाना है। उसके लिए फाइल नगर निगम कार्यालय में जमा करवाई है। करीब पांच दिन से फाइल जमा होने पर भी अब तक सरनेम नहीं लिखा गया। इस फाइल को उन्होंने ऑनलाइन जमा करवाया था। उन्होंने बुधवार को भी आकर फाइल के बारे में जानकारी ली।

नगर निगम कार्यालय में जानकारी देते हुए जीत राम। संवाद