{"_id":"69026dd3c284cef7af057b91","slug":"players-from-mohda-scholar-and-ncc-schools-dominated-the-sports-competitions-ambala-news-c-36-1-amb1003-152088-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: खेलकूद में मोहड़ा, स्कॉलर और एनसीसी स्कूल के खिलाड़ियों का रहा दबदबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: खेलकूद में मोहड़ा, स्कॉलर और एनसीसी स्कूल के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
विज्ञापन
शहर के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करते हुए खिल
विज्ञापन
अंबाला सिटी। सेक्टर-10 राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयुवर्ग-11 में अंबाला खंड वन की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिसमें खिलाड़ियों ने 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद इत्यादि खेलों में हिस्सा लिया। खेल के दौरान सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी खेल साहिल सचदेवा, रमनजीत सिंह, डीपीई मलकीत सिंह, माला व अन्य मौजूद रहे। इस दौरान खंड के विभिन्न जगहों से पहुंचे खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
खिलाड़ियों ने इन प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
-100 मीटर दौड़ :
लड़कों में जीपीएस मोहड़ा के रितिकराज प्रथम, एनसीसी स्कूल के शैरी सिंह द्वितीय, जीपीएस माजरी के राहुल तृतीय जीपीएस धुराला के सुखविंद्र सिंह चौथे स्थान पर रहे। लड़कियों में एनसीसी स्कूल की परलीन कौर प्रथम, जीपीएस सौंडा से बंधू द्वितीय, द स्कॉलर की हरलीन कौर तृतीय, जीपीएस मियांमाजरा की सिमरन चौथे स्थान पर ही।
- 200 मीटर दौड़ :
लड़कों में जीपीएस सौंडा के यशदीप प्रथम, जीपीएस धुराला के गुरनूर सिंह द्वितीय, एनसीसी स्कूल के केशव तृतीय, लड़कियों में जीपीएस सौंडा की लिजा प्रथम, जीपीएस सोंटी की परमजीत द्वितीय, एनसीसी स्कूल की दिलसीरत तृतीय रही।
- 400 मीटर दौड़ : लड़कों में जीपीएस मोहड़ा के कमल प्रथम, द स्कॉलर के मनमीत सिंह द्वितीय, जीपीएस प्रेम नगर के यश तृतीय रहे। लड़कियों में एनसीसी स्कूल की सिधक कौर प्रथम, द स्काॅलर से तनवीर कौर द्वितीय, अवनीत कौर तृतीय रही।
- शार्टपुट :
लड़कों में द स्कॉलर से पलव प्रथम, जीपीएस मोहड़ा से कमल द्वितीय, जीपीएस मोहड़ा से रितिकराज तृतीय रहे। लड़कियों में द स्कॉलर से दिलप्रीत प्रथम, अवनीत कौर द्वितीय रही।
- ऊंची कूद :
लड़कियों में जीपीएस नंबर पांच से आलिया प्रथम, एनसीसी स्कूल से सिधक द्वितीय रही।
लंबी कूद :
लड़कों में एनसीसी स्कूल के शैरी प्रथम, जीपीएस धुराला से विरेन द्वितीय, एनसीसी स्कूल से केशव तृतीय, लड़कियों में एनसीसी स्कूल से परलीन कौर प्रथम, जीपीएस रवालों से सुमन देवी द्वितीय, जीपीएस दानीपुर से दिवांशी तृतीय रही।
खिलाड़ियों ने इन प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
-100 मीटर दौड़ :
लड़कों में जीपीएस मोहड़ा के रितिकराज प्रथम, एनसीसी स्कूल के शैरी सिंह द्वितीय, जीपीएस माजरी के राहुल तृतीय जीपीएस धुराला के सुखविंद्र सिंह चौथे स्थान पर रहे। लड़कियों में एनसीसी स्कूल की परलीन कौर प्रथम, जीपीएस सौंडा से बंधू द्वितीय, द स्कॉलर की हरलीन कौर तृतीय, जीपीएस मियांमाजरा की सिमरन चौथे स्थान पर ही।
विज्ञापन
विज्ञापन
- 200 मीटर दौड़ :
लड़कों में जीपीएस सौंडा के यशदीप प्रथम, जीपीएस धुराला के गुरनूर सिंह द्वितीय, एनसीसी स्कूल के केशव तृतीय, लड़कियों में जीपीएस सौंडा की लिजा प्रथम, जीपीएस सोंटी की परमजीत द्वितीय, एनसीसी स्कूल की दिलसीरत तृतीय रही।
- 400 मीटर दौड़ : लड़कों में जीपीएस मोहड़ा के कमल प्रथम, द स्कॉलर के मनमीत सिंह द्वितीय, जीपीएस प्रेम नगर के यश तृतीय रहे। लड़कियों में एनसीसी स्कूल की सिधक कौर प्रथम, द स्काॅलर से तनवीर कौर द्वितीय, अवनीत कौर तृतीय रही।
- शार्टपुट :
लड़कों में द स्कॉलर से पलव प्रथम, जीपीएस मोहड़ा से कमल द्वितीय, जीपीएस मोहड़ा से रितिकराज तृतीय रहे। लड़कियों में द स्कॉलर से दिलप्रीत प्रथम, अवनीत कौर द्वितीय रही।
- ऊंची कूद :
लड़कियों में जीपीएस नंबर पांच से आलिया प्रथम, एनसीसी स्कूल से सिधक द्वितीय रही।
लंबी कूद :
लड़कों में एनसीसी स्कूल के शैरी प्रथम, जीपीएस धुराला से विरेन द्वितीय, एनसीसी स्कूल से केशव तृतीय, लड़कियों में एनसीसी स्कूल से परलीन कौर प्रथम, जीपीएस रवालों से सुमन देवी द्वितीय, जीपीएस दानीपुर से दिवांशी तृतीय रही।

शहर के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करते हुए खिल