{"_id":"697bcbbeeb6f4cae8c0424cb","slug":"shift-the-electric-poles-and-issue-challan-to-those-not-wearing-helmets-ambala-news-c-36-1-amb1001-157306-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: बिजली के खंभे करें शिफ्ट, हेलमेट नहीं पहनने वालों के काटे चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: बिजली के खंभे करें शिफ्ट, हेलमेट नहीं पहनने वालों के काटे चालान
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला। उपायुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में वीरवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें सामने आया कि वर्ष 2025 में 275 लोगों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई है। इसमें दोपहिया वाहन चालक सबसे अधिक हैं। इसके साथ ही ऐसे लोग अधिक हैं जिन्होंने वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहना था। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विराट ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी ला सकते हैं। उन्होंने सड़क की बरम के पास आने वाले बिजली के खंभे, हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ सख्ती के निर्देश दिए। इसके साथ ही फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में साहा से शहजादपुर साइड रोड की रिपेयर, राजीव गांधी स्टेडियम सिटी के नजदीक गड्ढों की रिपेयर का कार्य, जनसुई हैड बस स्टैंड में प्रवेश व निकास के लिए डिवाइडर का विभाजन करने बारे, नारायणगढ़ वार्ड नंबर 5 व भरेडी रोड, कालपी रोड, रामपुर सरसेहडी रोड की रिपेयर बारे, उदयपुर में रोड से ट्रांसफार्मर को हटाने बारे, कालका चौक, प्रीत नगर, पालिका विहार में फुटपाथ की मरम्मत व फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा रखे सामान को हटवाने बारे व शकरपुरा में स्कूल के सामने ब्रेकर, स्कूल का साइन व जैबरा क्रॉसिंग व रोड सेफ्टी को लेकर अन्य विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई। संवाद
बॉक्स
सड़क के किनारे लगे खंभों पर लगाएं रिफलेक्टर टेप
बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क पर यदि कहीं पर भी कोई खंभा या ट्रांसफार्मर लगा हुआ है तो उसे वहां से शिफ्ट करना सुनिश्चित करें। इसके साथ सड़क किनारे यदि कोई खंभा है, उन पर रिफलेक्टर टेप लगाएं। एडीसी ने पुलिस को भी निर्देश दिए कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्य करें। कोई भी व्यक्ति दोपहिया वाहन पर यदि हेलमेट का प्रयोग नहीं करता है तो उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई अमल में लाएं
बॉक्स
अवैध कट करें बंद
बैठक के क्रम में एडीसी ने एनएचएआई के अधिकारियों को कहा कि सड़क पर जहां पर भी कोई अवैध कट है उसे तुरंत बंद करना सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग सड़कें एवं संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि धुंध के मौसम को ध्यान में रखते हुए सड़क पर सफेद पट्टी, सड़क सुरक्षा चिह्न लगवाना भी सुनिश्चित करें। इसके अलावा वाहन चालकों को भी जागरूक करें कि वे अपने वाहनों पर भी रिफलेक्टर टेप लगवाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी ला सकते हैं। उन्होंने सड़क की बरम के पास आने वाले बिजली के खंभे, हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ सख्ती के निर्देश दिए। इसके साथ ही फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में साहा से शहजादपुर साइड रोड की रिपेयर, राजीव गांधी स्टेडियम सिटी के नजदीक गड्ढों की रिपेयर का कार्य, जनसुई हैड बस स्टैंड में प्रवेश व निकास के लिए डिवाइडर का विभाजन करने बारे, नारायणगढ़ वार्ड नंबर 5 व भरेडी रोड, कालपी रोड, रामपुर सरसेहडी रोड की रिपेयर बारे, उदयपुर में रोड से ट्रांसफार्मर को हटाने बारे, कालका चौक, प्रीत नगर, पालिका विहार में फुटपाथ की मरम्मत व फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा रखे सामान को हटवाने बारे व शकरपुरा में स्कूल के सामने ब्रेकर, स्कूल का साइन व जैबरा क्रॉसिंग व रोड सेफ्टी को लेकर अन्य विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई। संवाद
बॉक्स
सड़क के किनारे लगे खंभों पर लगाएं रिफलेक्टर टेप
बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क पर यदि कहीं पर भी कोई खंभा या ट्रांसफार्मर लगा हुआ है तो उसे वहां से शिफ्ट करना सुनिश्चित करें। इसके साथ सड़क किनारे यदि कोई खंभा है, उन पर रिफलेक्टर टेप लगाएं। एडीसी ने पुलिस को भी निर्देश दिए कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्य करें। कोई भी व्यक्ति दोपहिया वाहन पर यदि हेलमेट का प्रयोग नहीं करता है तो उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई अमल में लाएं
बॉक्स
अवैध कट करें बंद
बैठक के क्रम में एडीसी ने एनएचएआई के अधिकारियों को कहा कि सड़क पर जहां पर भी कोई अवैध कट है उसे तुरंत बंद करना सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग सड़कें एवं संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि धुंध के मौसम को ध्यान में रखते हुए सड़क पर सफेद पट्टी, सड़क सुरक्षा चिह्न लगवाना भी सुनिश्चित करें। इसके अलावा वाहन चालकों को भी जागरूक करें कि वे अपने वाहनों पर भी रिफलेक्टर टेप लगवाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।