{"_id":"697bcf374b9c3fdd60047c7f","slug":"special-train-leaves-for-banaras-with-devotees-from-jalandhar-ambala-news-c-36-1-amb1001-157309-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: जालंधर से श्रद्धालुओं को लेकर बनारस के लिए विशेष ट्रेन रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: जालंधर से श्रद्धालुओं को लेकर बनारस के लिए विशेष ट्रेन रवाना
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला। डेरा सचखंड बल्लां के गद्दीनशीन संत निरंजन दास महाराज की अगुवाई में लगभग 1600 श्रद्धालुओं का जत्था वीरवार को एक विशेष ट्रेन के 22 कोच में जालंधर रेलवे स्टेशन से बनारस (वाराणसी) के लिए रवाना हुआ। इस ट्रेन में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से भी काफी संख्या में श्रद्धालु सवार हुए। इस दौरान भक्तों में उल्लास का माहौल नजर आया। वहीं स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं ने गुरु रविदास महाराज के जयकारे लगाए। इस दौरान श्रद्धालुओं का स्वागत करने स्टेशन पर आई संगत में भी काफी उत्साह देखने को मिला।
प्रस्थान से पूर्व संत निरंजन दास महाराज ने संगत को आशीर्वाद देते हुए गुरु रविदास जी की शिक्षाओं- समानता, भाईचारा और मानवता को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी द्वारा दिखाया गया मार्ग समाज में आपसी सद्भाव, सामाजिक न्याय और एकता को सुदृढ़ करता है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने जालंधर सिटी से बनारस सिटी के लिए विशेष ट्रेन नंबर 00468 का संचालन किया। यह ट्रेन जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से दोपहर 3:40 बजे रवाना होकर रात लगभग आठ बजे कैंट स्टेशन पर पहुंची। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ व जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से व्यापक प्रबंध किए गए थे। संवाद
Trending Videos
प्रस्थान से पूर्व संत निरंजन दास महाराज ने संगत को आशीर्वाद देते हुए गुरु रविदास जी की शिक्षाओं- समानता, भाईचारा और मानवता को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी द्वारा दिखाया गया मार्ग समाज में आपसी सद्भाव, सामाजिक न्याय और एकता को सुदृढ़ करता है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने जालंधर सिटी से बनारस सिटी के लिए विशेष ट्रेन नंबर 00468 का संचालन किया। यह ट्रेन जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से दोपहर 3:40 बजे रवाना होकर रात लगभग आठ बजे कैंट स्टेशन पर पहुंची। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ व जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से व्यापक प्रबंध किए गए थे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन