{"_id":"697e5dda9af0f354f40c2433","slug":"teams-are-conducting-raids-in-three-states-in-connection-with-the-rs-190-crore-fraud-and-robbery-case-ambala-news-c-36-1-amb1001-157395-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: 1.90 करोड़ की ठगी और लूट में तीन राज्यों में टीम दे रही दबिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: 1.90 करोड़ की ठगी और लूट में तीन राज्यों में टीम दे रही दबिश
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। आम्रपाली एक्सप्रेस में हुई 1.90 लाख रुपये की ठगी व लूट के मामले में जीआरपी की टीम तीनों आरोपियों को लेकर पंजाब, हरियाणा व मध्यप्रदेश के ठिकानों पर दबिश दे रही है ताकि लंबित 1.30 करोड़ रुपये की रिकवरी हो सके।
इस मामले में जल्द कुछ अन्य आरोपी भी काबू किए जा सकते हैं, हालांकि अभी जीआरपी ने मामले को लेकर खुलासा नहीं किया है जबकि दो दिन से अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपियों की धरपकड़ के पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में जीआरपी लगभग 61 लाख की रिकवरी कर चुकी है। इसमें नकदी सहित सोने व चांदी के गहने व इनोवा गाड़ी शामिल है।
लूट व ठगी के मामले में पकड़े गए बिहार के समस्तीपुर जिले के पूर्व भाजपा प्रवक्ता पंकज कुमार, कौशल कुमार व रजनीश को जीआरपी ने छह दिन के रिमांड पर लिया है जोकि 3 फरवरी को खत्म हो जाएगा। ऐसे में रिमांड से पहले जीआरपी का प्रयास है कि मामले में कुछ और रिकवरी व आरोपियों की धरपकड़ हो जाए। एसपी रेलवे नितिका गहलोत भी मामले से जुड़ी सभी अहम जानकारी जांच टीम द्वारा उन्हें अपडेट की जा रही है।
Trending Videos
अंबाला। आम्रपाली एक्सप्रेस में हुई 1.90 लाख रुपये की ठगी व लूट के मामले में जीआरपी की टीम तीनों आरोपियों को लेकर पंजाब, हरियाणा व मध्यप्रदेश के ठिकानों पर दबिश दे रही है ताकि लंबित 1.30 करोड़ रुपये की रिकवरी हो सके।
इस मामले में जल्द कुछ अन्य आरोपी भी काबू किए जा सकते हैं, हालांकि अभी जीआरपी ने मामले को लेकर खुलासा नहीं किया है जबकि दो दिन से अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपियों की धरपकड़ के पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में जीआरपी लगभग 61 लाख की रिकवरी कर चुकी है। इसमें नकदी सहित सोने व चांदी के गहने व इनोवा गाड़ी शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लूट व ठगी के मामले में पकड़े गए बिहार के समस्तीपुर जिले के पूर्व भाजपा प्रवक्ता पंकज कुमार, कौशल कुमार व रजनीश को जीआरपी ने छह दिन के रिमांड पर लिया है जोकि 3 फरवरी को खत्म हो जाएगा। ऐसे में रिमांड से पहले जीआरपी का प्रयास है कि मामले में कुछ और रिकवरी व आरोपियों की धरपकड़ हो जाए। एसपी रेलवे नितिका गहलोत भी मामले से जुड़ी सभी अहम जानकारी जांच टीम द्वारा उन्हें अपडेट की जा रही है।
