{"_id":"693f01d18be60761550bd6fe","slug":"you-can-enjoy-delicious-food-in-the-rail-coach-restaurant-it-will-feel-like-a-journey-ambala-news-c-36-1-amb1001-154631-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: रेल कोच रेस्त्रां में खा सकेंगे स्वादिष्ट व्यंजन, सफर जैसा होगा एहसास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: रेल कोच रेस्त्रां में खा सकेंगे स्वादिष्ट व्यंजन, सफर जैसा होगा एहसास
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। कैंट स्टेशन में यात्रियों और बाहरी लोगों को रेल कोच रेस्त्रां में स्वादिष्ट व्यंजन खाने को मिलेंगे। रेलवे की ओर से जारी की गई निविदा के तहत रेल कोच रेस्त्रां का ठेका जारी कर दिया गया है। यह ठेका पंजाब के रूपनगर की एक एजेंसी को जारी किया गया है।
इस निविदा से रेलवे को 1 करोड़ 26 लाख 85 हजार 601 रुपये राजस्व के तौर पर मिलेंगे। यह ठेका पांच साल के लिए होगा। रेल कोच रेस्त्रां को स्थापित करने का कार्य स्टेशन के मुख्यद्वार के नजदीक किया जाएगा। मौजूदा समय में यहां तिरंगा, सैन्य टैंक और भाप इंजन स्थापित किया गया है। इसके नजदीक ही पुराने रेल कोच को सुविधाओं से सुसज्जित करके स्थापित किया जाएगा। इसे रेल कोच की तरह तैयार किया जाएगा ताकि खाना खाते समय लोगों को ट्रेन में सफर करने की अनुभूति प्राप्त हो।
Trending Videos
अंबाला। कैंट स्टेशन में यात्रियों और बाहरी लोगों को रेल कोच रेस्त्रां में स्वादिष्ट व्यंजन खाने को मिलेंगे। रेलवे की ओर से जारी की गई निविदा के तहत रेल कोच रेस्त्रां का ठेका जारी कर दिया गया है। यह ठेका पंजाब के रूपनगर की एक एजेंसी को जारी किया गया है।
इस निविदा से रेलवे को 1 करोड़ 26 लाख 85 हजार 601 रुपये राजस्व के तौर पर मिलेंगे। यह ठेका पांच साल के लिए होगा। रेल कोच रेस्त्रां को स्थापित करने का कार्य स्टेशन के मुख्यद्वार के नजदीक किया जाएगा। मौजूदा समय में यहां तिरंगा, सैन्य टैंक और भाप इंजन स्थापित किया गया है। इसके नजदीक ही पुराने रेल कोच को सुविधाओं से सुसज्जित करके स्थापित किया जाएगा। इसे रेल कोच की तरह तैयार किया जाएगा ताकि खाना खाते समय लोगों को ट्रेन में सफर करने की अनुभूति प्राप्त हो।
विज्ञापन
विज्ञापन