{"_id":"691cce498be8d6d58b0df630","slug":"19-year-old-shabina-from-sagar-district-of-madhya-pradesh-hanged-herself-in-dhigawamandi-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-142702-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: मध्यप्रदेश के सागर जिले की 19 वर्षीय शबीना ने ढिगावामंडी में लगाया फंदा लगाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: मध्यप्रदेश के सागर जिले की 19 वर्षीय शबीना ने ढिगावामंडी में लगाया फंदा लगाया
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
शबीनाका फाइल फोटो।
विज्ञापन
ढिगावा। ढिगावामंडी में मंगलवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली 19 वर्षीय विवाहिता शबीना का शव घर में फंदे से लटका मिला। सूचना पर लोहारू के डीएसपी संजीन गौड़, लोहारू थाना एसएचओ जरनैल सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया। शव को लोहारू अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है जिसका पोस्टमार्टम बुधवार को परिजन के आने पर कराया जाएगा।
मध्य प्रदेश निवासी रामकुमार ने बताया कि करीब आठ माह पहले उसकी शादी सागर जिले की रहने वाली शबीना से हुई थी। शबीना 12वीं तक पढ़ी-लिखी थी। रामकुमार का परिवार पिछले 15 साल से ढिगावामंडी में किराये के मकान में रहकर मजदूरी करता है। मंगलवार सुबह रामकुमार स्नान कर रहा था जबकि शबीना कमरे में अकेली थी। काफी देर तक बाहर न आने पर उसने आवाजें लगाईं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर परिजनों ने दूसरे कमरे की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया जहां शबीना पंखे से फंदे पर लटकी मिली।
उसे तुरंत ढिगावामंडी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से ढिगावा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर डीएसपी संजीव गौड़ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एफएसएल टीम ने वहां से तथ्य जुटाए। लोहारू थाना एसएचओ जरनैल सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन मध्य प्रदेश से आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा। उनके बयान दर्ज करने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
Trending Videos
मध्य प्रदेश निवासी रामकुमार ने बताया कि करीब आठ माह पहले उसकी शादी सागर जिले की रहने वाली शबीना से हुई थी। शबीना 12वीं तक पढ़ी-लिखी थी। रामकुमार का परिवार पिछले 15 साल से ढिगावामंडी में किराये के मकान में रहकर मजदूरी करता है। मंगलवार सुबह रामकुमार स्नान कर रहा था जबकि शबीना कमरे में अकेली थी। काफी देर तक बाहर न आने पर उसने आवाजें लगाईं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर परिजनों ने दूसरे कमरे की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया जहां शबीना पंखे से फंदे पर लटकी मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसे तुरंत ढिगावामंडी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से ढिगावा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर डीएसपी संजीव गौड़ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एफएसएल टीम ने वहां से तथ्य जुटाए। लोहारू थाना एसएचओ जरनैल सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन मध्य प्रदेश से आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा। उनके बयान दर्ज करने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।