{"_id":"697658b8a092edfcb10d8a69","slug":"26-blockades-in-the-district-on-republic-day-600-soldiers-to-handle-security-arrangements-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145921-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: गणतंत्र दिवस पर जिले में 26 जगह नाकेबंदी, 600 जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: गणतंत्र दिवस पर जिले में 26 जगह नाकेबंदी, 600 जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:24 PM IST
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तिरंगे से सजाया गया शहर का भीम स्टेडियम। संवाद
विज्ञापन
भिवानी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले में 26 जगहों पर नाकेबंदी कर करीब 600 जवानों को तैनात किया गया है। जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भीम स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और सुबह 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिजनों और युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही निष्ठा और लगन से कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसापत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक पीटी प्रदर्शन किया जाएगा। परेड की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। गणतंत्र दिवस परेड की कमान डीएसपी अनूप कुमार संभालेंगे। परेड में जिला पुलिस की प्लाटून, हरियाणा गृह रक्षी की प्लाटून, एनसीसी की प्लाटून तथा स्काउट की प्लाटून भाग लेंगी।
गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने पूरे जिले में 26 जगह नाकेबंदी की है। इन नाकों पर करीब 600 जवान तैनात किए गए हैं। भीम स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चारों तरफ चार जगह नाकेबंदी की गई है। पुलिस लगातार सार्वजनिक स्थानों की गहनता से जांच कर रही है। शहर के सभी चौक-चौराहे तिरंगे से सजा दिए हैं। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मेटल डिटेक्टर दस्ता और डॉग स्क्वाॅयड के साथ चप्पे-चप्पे पर छानबीन की जा रही है। इस दौरान रेलवे जंक्शन पर आने वाली ट्रेनों की भी जांच की गई।
समारोह स्थल के आसपास रहेगी कड़ी सुरक्षा
गणतंत्र दिवस पर भीम स्टेडियम और उसके आसपास चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बिना सुरक्षा जांच के किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को रिजर्व में तैनात रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
चिड़ियाघर से हांसी रोड की तरफ जाने वाला मार्ग रहेगा बंद
पुलिस ने हांसी रोड से भीम स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्ग पर महिला थाने के पास नाका लगाया है। यहां बिना सुरक्षा जांच के किसी भी व्यक्ति को गुजरने नहीं दिया जाएगा। अन्य निजी वाहनों के लिए यह मार्ग बंद रहेगा। चिड़ियाघर रोड से हांसी रोड के बीच भीम स्टेडियम होते हुए किसी भी वाहन की आवाजाही नहीं रहेगी। इन वाहनों को विकल्प के तौर पर पुराना बस स्टैंड होते हुए अन्य मार्गों की ओर भेजा जाएगा।
शहर में एंट्री करने वाले मुख्य मार्गों पर बनाया गया है नाका
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गों पर पुलिस नाके लगाए गए हैं। इन एंट्री प्वाइंटों में तोशाम बाईपास, जेल बाईपास, लोहारू रोड पर देवीलाल चौक, रोहतक रोड, भगत सिंह चौक, सेक्टर मोड़, तिगड़ाना मोड़ सहित महम रोड पर गोशाला शामिल हैं। नाकों पर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है।
-- -- -- -- -- -
गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, जिसे शांति, सौहार्द, अनुशासन एवं गरिमा के साथ मनाना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिले में 26 जगहों पर नाकेबंदी कर पुलिस बल की तैनाती की गई है। - सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, भिवानी।
-- -- -- -- -- -- -- -
सोमवार को भीम खेल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। भीम स्टेडियम में केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा तिरंगा फहराएंगे। गणतंत्र दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सभी जिला वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। -साहिल गुप्ता, डीसी, भिवानी।
Trending Videos
समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिजनों और युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही निष्ठा और लगन से कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसापत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक पीटी प्रदर्शन किया जाएगा। परेड की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। गणतंत्र दिवस परेड की कमान डीएसपी अनूप कुमार संभालेंगे। परेड में जिला पुलिस की प्लाटून, हरियाणा गृह रक्षी की प्लाटून, एनसीसी की प्लाटून तथा स्काउट की प्लाटून भाग लेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने पूरे जिले में 26 जगह नाकेबंदी की है। इन नाकों पर करीब 600 जवान तैनात किए गए हैं। भीम स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चारों तरफ चार जगह नाकेबंदी की गई है। पुलिस लगातार सार्वजनिक स्थानों की गहनता से जांच कर रही है। शहर के सभी चौक-चौराहे तिरंगे से सजा दिए हैं। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मेटल डिटेक्टर दस्ता और डॉग स्क्वाॅयड के साथ चप्पे-चप्पे पर छानबीन की जा रही है। इस दौरान रेलवे जंक्शन पर आने वाली ट्रेनों की भी जांच की गई।
समारोह स्थल के आसपास रहेगी कड़ी सुरक्षा
गणतंत्र दिवस पर भीम स्टेडियम और उसके आसपास चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बिना सुरक्षा जांच के किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को रिजर्व में तैनात रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
चिड़ियाघर से हांसी रोड की तरफ जाने वाला मार्ग रहेगा बंद
पुलिस ने हांसी रोड से भीम स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्ग पर महिला थाने के पास नाका लगाया है। यहां बिना सुरक्षा जांच के किसी भी व्यक्ति को गुजरने नहीं दिया जाएगा। अन्य निजी वाहनों के लिए यह मार्ग बंद रहेगा। चिड़ियाघर रोड से हांसी रोड के बीच भीम स्टेडियम होते हुए किसी भी वाहन की आवाजाही नहीं रहेगी। इन वाहनों को विकल्प के तौर पर पुराना बस स्टैंड होते हुए अन्य मार्गों की ओर भेजा जाएगा।
शहर में एंट्री करने वाले मुख्य मार्गों पर बनाया गया है नाका
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गों पर पुलिस नाके लगाए गए हैं। इन एंट्री प्वाइंटों में तोशाम बाईपास, जेल बाईपास, लोहारू रोड पर देवीलाल चौक, रोहतक रोड, भगत सिंह चौक, सेक्टर मोड़, तिगड़ाना मोड़ सहित महम रोड पर गोशाला शामिल हैं। नाकों पर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है।
गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, जिसे शांति, सौहार्द, अनुशासन एवं गरिमा के साथ मनाना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिले में 26 जगहों पर नाकेबंदी कर पुलिस बल की तैनाती की गई है। - सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, भिवानी।
सोमवार को भीम खेल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। भीम स्टेडियम में केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा तिरंगा फहराएंगे। गणतंत्र दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सभी जिला वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। -साहिल गुप्ता, डीसी, भिवानी।