{"_id":"697659b088a5a41a9d0fd2d7","slug":"tomorrow-is-the-last-date-for-uploading-data-of-students-up-to-class-viii-for-scholarship-under-quarterly-schemes-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-145906-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: त्रैमासिक योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति के लिए आठवीं तक के विद्यार्थियों का डाटा अपलोड करने की अंतिम तिथि कल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: त्रैमासिक योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति के लिए आठवीं तक के विद्यार्थियों का डाटा अपलोड करने की अंतिम तिथि कल
विज्ञापन
शहर में राजकीय कन्या स्कूल का मुख्य गेट।
विज्ञापन
भिवानी। स्कूलों में त्रैमासिक योजनाओं के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को उपस्थिति के आधार पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ तिमाही के पात्र विद्यार्थियों का डाटा वन स्कूल एप पोर्टल पर 27 जनवरी तक अपलोड करना अनिवार्य है। डाटा समय पर न अपलोड होने पर संबंधित स्कूल के मुख्य जिम्मेवार होंगे।
विभाग ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और विद्यालय प्राचार्यों को आदेश दिए हैं कि वे अपने-अपने विद्यालयों के पात्र विद्यार्थियों का डाटा समय पर उपस्थिति के अनुसार अपडेट करें। डाटा अपलोड करते समय बैंक खाता नंबर और परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) का सत्यापन करना आवश्यक होगा। वहीं जिन मामलों में दो विद्यार्थियों के लिए एक ही बैंक खाता अंकित है उन्हें पूरी तरह जांच कर अलग-अलग बैंक खाते दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। छात्रवृत्ति या प्रोत्साहन राशि के वितरण में किसी भी प्रकार की डुप्लीकेसी या वित्तीय अनियमितता पाए जाने की स्थिति में पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी या विद्यालय प्राचार्य की होगी। पात्र विद्यार्थियों का डाटा विद्यालय स्तर पर ही अपलोड किया जाएगा।
कक्षा के अनुसार विद्यार्थियों को मिलेगी इतनी राशि
शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय विद्यालयों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। एचआर 4 स्कीम के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के लड़कों को 450 रुपये, छठी से आठवीं कक्षा के लड़कों को 600 रुपये, पहली से पांचवीं कक्षा की लड़कियों को 675 रुपये, छठी से आठवीं कक्षा की लड़कियों को 900 रुपये। एचआर-5 (बीपीसीएल) व एचआर-7 (बीसी-ए) योजना में पहली से पांचवीं कक्षा के लड़कों को 225 रुपये, छठी से आठवीं कक्षा के लड़कों को 300 रुपये, पहली से पांचवीं कक्षा की लड़कियों को 450 रुपये, छठी से आठवीं कक्षा की लड़कियों को 600 रुपये मिलेंगे।
जिले के अधिकतर राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों का डाटा वन स्कूल एप पोर्टल पर अपडेट किया जा चुका है। जिन स्कूलों ने अब तक डाटा अपलोड नहीं किया है उन्हें 27 जनवरी तक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। - निर्मल दहिया, जिला शिक्षा अधिकारी, भिवानी।
Trending Videos
विभाग ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और विद्यालय प्राचार्यों को आदेश दिए हैं कि वे अपने-अपने विद्यालयों के पात्र विद्यार्थियों का डाटा समय पर उपस्थिति के अनुसार अपडेट करें। डाटा अपलोड करते समय बैंक खाता नंबर और परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) का सत्यापन करना आवश्यक होगा। वहीं जिन मामलों में दो विद्यार्थियों के लिए एक ही बैंक खाता अंकित है उन्हें पूरी तरह जांच कर अलग-अलग बैंक खाते दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। छात्रवृत्ति या प्रोत्साहन राशि के वितरण में किसी भी प्रकार की डुप्लीकेसी या वित्तीय अनियमितता पाए जाने की स्थिति में पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी या विद्यालय प्राचार्य की होगी। पात्र विद्यार्थियों का डाटा विद्यालय स्तर पर ही अपलोड किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कक्षा के अनुसार विद्यार्थियों को मिलेगी इतनी राशि
शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय विद्यालयों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। एचआर 4 स्कीम के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के लड़कों को 450 रुपये, छठी से आठवीं कक्षा के लड़कों को 600 रुपये, पहली से पांचवीं कक्षा की लड़कियों को 675 रुपये, छठी से आठवीं कक्षा की लड़कियों को 900 रुपये। एचआर-5 (बीपीसीएल) व एचआर-7 (बीसी-ए) योजना में पहली से पांचवीं कक्षा के लड़कों को 225 रुपये, छठी से आठवीं कक्षा के लड़कों को 300 रुपये, पहली से पांचवीं कक्षा की लड़कियों को 450 रुपये, छठी से आठवीं कक्षा की लड़कियों को 600 रुपये मिलेंगे।
जिले के अधिकतर राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों का डाटा वन स्कूल एप पोर्टल पर अपडेट किया जा चुका है। जिन स्कूलों ने अब तक डाटा अपलोड नहीं किया है उन्हें 27 जनवरी तक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। - निर्मल दहिया, जिला शिक्षा अधिकारी, भिवानी।