{"_id":"686c1c03be4ede750700306e","slug":"a-woman-died-after-falling-into-a-water-tank-in-gothra-village-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-136504-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: गोठड़ा गांव में पानी के हौद में गिरने से महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: गोठड़ा गांव में पानी के हौद में गिरने से महिला की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन

लोहारू। उपमंडल के गांव गोठड़ा में रविवार शाम एक अधेड़ उम्र की महिला की पानी के हौद में गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान 50 वर्षीय फूलवती के रूप में हुई है जो मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही थी। बेटे वजीर के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
गांव गोठड़ा निवासी वजीर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पिता की मृत्यु के बाद से उसकी मां फूलवती मानसिक तनाव में रहती थीं। शनिवार को वह अचानक घर से कहीं चली गईं। जब परिजनों ने तलाश की तो वह घर के नजदीक एक पानी के हौद में मृत अवस्था में मिलीं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लोहारू सीएचसी शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। लोहारू थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने बेटे के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
गांव गोठड़ा निवासी वजीर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पिता की मृत्यु के बाद से उसकी मां फूलवती मानसिक तनाव में रहती थीं। शनिवार को वह अचानक घर से कहीं चली गईं। जब परिजनों ने तलाश की तो वह घर के नजदीक एक पानी के हौद में मृत अवस्था में मिलीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लोहारू सीएचसी शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। लोहारू थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने बेटे के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।